एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है. इस बार यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा और इसमें कुल 8 टीमें भाग लेंगी. इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में भारत के अलावा अन्य टीमों में भी भारतीय मूल के खिलाड़ी खेल रहे हैं, जिनमें से एक नाम हांगकांग के युवा गेंदबाज आयुष शुक्ला का है, जो सुर्खियों में हैं.
भारतीय मूल के आयुष शुक्ला ने टी20 क्रिकेट में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी आउट किया है, जिस वजह से एशिया कप में उन पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी.
आयुष शुक्ला को उनकी धारदार गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर में उन्होंने मंगोलिया के खिलाफ लगातार चार ओवर मेडन फेंककर इतिहास रच दिया था. उन्होंने 24 गेंदों पर एक भी रन नहीं दिया और एक विकेट भी हासिल किया. यह कारनामा करने वाले वे गिने-चुने गेंदबाजों में शामिल हैं. इस उपलब्धि के साथ वे साद बिन जाफर और लॉकी फर्ग्युसन जैसे दिग्गज गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए थे.
आयुष 2022 एशिया कप में भी हांगकांग की ओर से खेल चुके हैं. उस दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों के खिलाफ मुकाबले खेले थे. भारत के खिलाफ मैच में उन्होंने रोहित शर्मा का विकेट लेकर सबको चौंका दिया था. इस बार भी उनकी कोशिश होगी कि वे उसी तरह का प्रदर्शन कर अपनी टीम को मजबूती दें.
आयुष शुक्ला ने बताया कि मैच के बाद उन्हें भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में जाने का मौका मिला था, जहां रोहित ने उन्हें भरोसा रखने की सलाह दी थी. रोहित ने कहा था कि टीम में उनकी जगह उनकी प्रतिभा के कारण है और उन्हें हमेशा खुद पर विश्वास रखना चाहिए.
आयुष का जन्म मुंबई के पालघर में हुआ था. उनके पिता की जिद के कारण ही वे क्रिकेटर बने. 15 साल की उम्र में वे ब्रिटेन शिफ्ट हो गए थे और यहीं से उन्होंने क्रिकेट को गंभीरता से खेलना शुरू किया. आयुष के पिता 1996 में भारत से हांगकांग जाकर बस गए थे और वहीं बिजनेस खड़ा किया. आयुष का कहना है कि वे क्रिकेट अपने पिता के लिए खेलते हैं और उन्हें लगता है कि उनकी वजह से उनके पिता का सपना पूरा हो रहा है. आयुष ने हांगकांग के लिए अब तक 52 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 47 विकेट लिए हैं.
हांगकांग की टीम इस बार ग्रुप-बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ है. उनका पहला मुकाबला 9 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल स्टेडियम में अफगानिस्तान से होगा, जो टूर्नामेंट की शुरुआत भी होगी. इसके बाद 11 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ और 15 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ उनका ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेला जाएगा. एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा.
“Living my father’s dream.” – @ayushshuk
— Cricket Hong Kong, China (@CricketHK) September 6, 2025
From making history with 4 consecutive maidens in a T20I to helping Hong Kong, China secure qualification for the Asia Cup 2025, Ayush continues to inspire with his passion and determination.
In his feature with @Cricket.com_official,… pic.twitter.com/MKYVUfSUFG
एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर आतंकी हमला! मैदान में बम विस्फोट, कई हताहत
फूलों की सजावट, RSS का झंडा और ऑपरेशन सिंदूर : केरल में बवाल, FIR दर्ज
मिलिंद सोमन ने लगाए पुश-अप, दिल्ली भाजपा ने पीएम मोदी का जन्मदिन खास बनाने की ठानी
विश्व कप 2027: शुभमन गिल होंगे कप्तान, रोहित शर्मा खेलेंगे नेतृत्व में!
मोदी जी हिम्मत दिखाओ! अमेरिका पर लगाओ 75% टैरिफ: केजरीवाल की बड़ी मांग
विराट-रोहित का जलवा इसी महीने, Australia A के खिलाफ दिखेंगे मैदान पर!
काशी रूद्रास ने जीता यूपी टी20 लीग 2025 का खिताब, कप्तान करन शर्मा बने जीत के हीरो
बिहार की सियासी गर्मी से भागे राहुल गांधी, मलेशिया में छुट्टियां मनाते आए नज़र!
रूस का कहर: कीव पर ड्रोन और मिसाइलों की बौछार, मंत्री परिषद भवन निशाने पर, बच्चे समेत 3 की मौत!
हमारे समंदर चमकने चाहिए : गणेश विसर्जन के बाद जुहू बीच पर अमृता फडणवीस का सफाई अभियान