जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को हजरतबल दरगाह में लगे पट्ट पर राष्ट्रीय प्रतीक के इस्तेमाल पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकारी प्रतीक चिन्ह केवल सरकारी कार्यक्रमों या भवनों पर लगाए जाते हैं, धार्मिक स्थलों पर नहीं।
उमर अब्दुल्ला ने कहा, सबसे पहला सवाल यह है कि क्या राष्ट्रीय प्रतीक को नींव के पत्थर पर उकेरा जाना चाहिए था? मैंने आज तक किसी धार्मिक स्थल पर राष्ट्रीय प्रतीक का इस्तेमाल नहीं देखा। मस्जिद, दरगाह, मंदिर और गुरुद्वारे धार्मिक स्थल हैं, सरकारी स्थान नहीं। वहां सरकार के प्रतीकों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।
उन्होंने यह भी पूछा कि हजरतबल दरगाह में नींव का पत्थर लगाने की ज़रूरत क्या थी? क्या केवल काम पूरा करना ही काफ़ी नहीं था?
उमर अब्दुल्ला ने याद दिलाया कि हजरतबल दरगाह का स्वरूप शेख मोहम्मद अब्दुल्ला के कार्यकाल में दिया गया था, लेकिन उन्होंने कभी अपने नाम का पत्थर नहीं लगाया। उन्होंने कहा कि लोग आज भी शेख अब्दुल्ला के काम को याद करते हैं, बिना किसी शिलालेख या सरकारी प्रतीक के।
यह बयान उस घटना के बाद आया है जिसमें हजरतबल दरगाह में लगे नींव के पत्थर पर उकेरे गए राष्ट्रीय प्रतीक को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया गया। यह दरगाह वक्फ बोर्ड के तहत पुनर्निर्माण और विकास के दौर से चल रही है।
मुख्यमंत्री ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों पर सरकारी प्रतीकों का प्रयोग न केवल परंपरा के खिलाफ है, बल्कि इससे अनावश्यक विवाद भी खड़ा होता है। उन्होंने राष्ट्रीय प्रतीक को तोड़ना गलत बताया।
हजरतबल दरगाह श्रीनगर का एक अत्यंत पवित्र स्थल है, जहां पैगंबर मोहम्मद की पवित्र निशानी संरक्षित है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद विवाद और तेज हो गया। यही कारण है कि इस घटना ने स्थानीय लोगों और राजनीतिक हलकों में गहरी संवेदनशीलता और बहस को जन्म दिया है।
*Govt emblems are not used at religious places: J-K CM Omar Abdullah questions use of national emblem on Hazratbal Shrine plaque
— ANI Digital (@ani_digital) September 6, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/gjRux4HAx9
#JammuandKashmir #OmarAbdullah #HazratbalShrine pic.twitter.com/tMmJPddWSL
तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप: भारतीय तीरंदाजों ने रचा इतिहास, पहली बार जीता स्वर्ण पदक
पंजाब बाढ़: प्रभावित परिवारों की मदद के लिए अमृतसर पहुंचे सोनू सूद, आवास निर्माण का संकल्प
खिताबी जीत का चौका लगाने उतरेगा भारत, कोरिया से टक्कर!
मोदी जी हिम्मत दिखाओ! अमेरिका पर लगाओ 75% टैरिफ: केजरीवाल की बड़ी मांग
टोटी चोर कहने पर सपा का पलटवार, भाजपा विधायक केतकी सिंह को भेजा मानहानि नोटिस
दादा संग घूम रहे पोते पर सांडों का हमला, लखनऊ में मौत का तांडव!
800 ड्रोन और 13 मिसाइलें: रूस का यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, कैबिनेट बिल्डिंग निशाना
कैरेबियाई तूफान: पोलार्ड ने CPL में IPL के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए जड़ा तूफानी अर्धशतक
दोस्तों के जाल में फंसे अजित पवार? भतीजे रोहित पवार ने चाचा को किया आगाह
एशिया कप में हार्दिक पांड्या का डबल धमाका: दो बड़े रिकॉर्ड्स पर नज़र