भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाले मल्टी-डे मुकाबलों के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा कर दी है। श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
केएल राहुल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज दूसरे मुकाबले के लिए टीम में शामिल होंगे।
श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा था।
जून-जुलाई में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी उन्हें जगह नहीं मिली थी। व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद एशिया कप में उन्हें नहीं चुना गया। इस फैसले की काफी आलोचना हुई थी।
अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दो मल्टी-डे मुकाबलों के लिए इंडिया-ए का कप्तान बनाया गया है। अय्यर फिलहाल दलीप ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेल रहे हैं।
इस टीम में अनुभवी और उभरती हुई प्रतिभाओं को शामिल किया गया है। ध्रुव जुरेल उपकप्तान और विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।
अन्य खिलाड़ियों में ओपनर बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन और देवदत्त पडिक्कल हैं। साथ ही, होनहार युवा साई सुदर्शन और आयुष बडोनी भी टीम का हिस्सा हैं।
गेंदबाजी की कमान प्रसिद्ध कृष्णा और खलील अहमद संभालेंगे। स्पिनर हर्ष दुबे, तनुष कोटियन और मानव सुथार भी टीम में हैं।
टीम में ऑलराउंडर नतीश कुमार रेड्डी और लेग स्पिनर गुरनूर बरार भी शामिल हैं।
इंडिया-ए टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, नारायण जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बरार, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर।
इंडिया-ए vs ऑस्ट्रेलिया-ए मैचों का शेड्यूल:
इन मल्टी-डे मुकाबलों के बाद तीन वनडे मैच भी खेले जाएंगे, जो क्रमशः 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को कानपुर में आयोजित होंगे।
*🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) September 6, 2025
India A squad for two multi-day matches against Australia A announced.
Details 🔽 #TeamIndiahttps://t.co/PJI6lWxeEQ pic.twitter.com/2gqZogQKnN
बिग बॉस 19: सलमान खान का फूटा गुस्सा, नेहल और फरहाना को लगाई जमकर फटकार!
विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा बयान: अमेरिका है भारत का महत्वपूर्ण साझेदार
ट्रंप की मौजूदगी में जुकरबर्ग की घबराहट: माफ़ करिएगा, मैं तैयार नहीं था
जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर 10 सितंबर को होगा रिलीज, कानपुर और मेरठ में होगा भव्य इवेंट
गूगल पर यूरोपीय कमीशन का 3.5 बिलियन डॉलर का जुर्माना, विज्ञापन नीतियों पर सवाल!
अफगानिस्तान में भूकंप का तांडव! 5.0 तीव्रता के झटकों से फिर डोली धरती
हम उन लोगों को 99 रुपये में पढ़ा देंगे : बिहार-बीड़ी विवाद पर खान सर का तीखा जवाब
गयाजी में पितृपक्ष मेला शुरू, पिंडदान से पितरों को मोक्ष दिलाने उमड़े श्रद्धालु
क्या चीनी व्यवसायी के इशारे पर नाच रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप?
बिग बॉस 19: फरहाना के बर्ताव पर सलमान का फूटा गुस्सा, कौन होगा बेघर?