केरल कांग्रेस के एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से किए गए एक विवादास्पद ट्वीट पर बिहार के चर्चित शिक्षक खान सर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को ऐसी बातें करनी हैं, उनमें शिक्षा की कमी है और वे उन्हें पढ़ाने के लिए तैयार हैं।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में खान सर ने कहा, हम उन्हें पढ़ने का ऑफर दे देंगे। एकदम सस्ता पढ़ा देंगे, ऑफर दे देंगे, 99 रुपये में पढ़ा देंगे। अगर उन लोगों के पास पैसे नहीं हैं तो उन्हें फ्री में पढ़ा देंगे। हम लोग राजनीति करते नहीं हैं, बल्कि राजनीति पढ़ाते हैं। अगर आपको लगता है कि किसी नेता ने अपशब्द बोल दिए तो उस नेता को कहिएगा कि जाकर खान सर से पढ़ लो। हम उसको राजनीति पढ़ा देंगे। हम लोग राजनीति पढ़ाने वाले लोग हैं।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब केरल कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, बीड़ी और बिहार, दोनों बी से शुरू होते हैं। अब इसे पाप नहीं माना जा सकता। यह पोस्ट केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी सुधारों के बाद आई, जिसमें तंबाकू और सिगरेट जैसी वस्तुओं पर 40 प्रतिशत का टैक्स स्लैब रखा गया, जबकि बीड़ी पर टैक्स घटा दिया गया।
केरल कांग्रेस की इस पोस्ट में बीड़ी और बिहार की तुलना की गई थी और यह दावा किया गया था कि बीड़ी पर टैक्स कम करने का निर्णय गलत है। पोस्ट के साथ एक चार्ट भी शेयर किया गया था, जिसमें बताया गया था कि तंबाकू पर जीएसटी मौजूदा 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है, सिगरेट और सिगार पर भी टैक्स बढ़ाया गया है, लेकिन बीड़ी पर जीएसटी कम कर दिया गया है। बीड़ी पर पहले 28 प्रतिशत जीएसटी था, जिसे घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है।
इस पोस्ट के बाद सियासी बवाल मच गया और कांग्रेस ने यह पोस्ट डिलीट कर दिया।
हालांकि, बाद में केरल कांग्रेस ने एक और पोस्ट कर लिखा, हम देख रहे हैं कि जीएसटी दरों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी हथकंडे पर हमारे तंज को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। अगर आपको ठेस पहुंची हो तो हम क्षमा चाहते हैं।
बिहार में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के प्रमुख सहयोगी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी इस पोस्ट की निंदा करते हुए कहा, मैंने यह पोस्ट नहीं देखी है, लेकिन अगर ऐसा कोई बयान दिया गया है, तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके लिए माफी मांगी जानी चाहिए। किसी को भी ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस पोस्ट के पीछे चाहे जो भी मंशा रही हो, यह गलत है और उनकी पार्टी इसका समर्थन नहीं करती।
Patna, Bihar: On Congress Kerala unit comparing Bihar to Bidis , educator Khan Sir says, ...We don’t do politics, we teach politics. If you think a leader has spoken inappropriately, tell them to come learn from Khan Sir, and we will teach them. We are the ones who teach… pic.twitter.com/91S151PNKc
— IANS (@ians_india) September 5, 2025
MP के किसानों के लिए खुशखबरी: CM ने जारी किए 20 करोड़ से अधिक की बाढ़ राहत राशि
अमेरिका एपस्टीन फाइलों के सच के लिए तैयार नहीं था: पीड़िता का सनसनीखेज खुलासा
क्या भाजपा ध्वस्त करेगी सपा का गढ़? अमित शाह के फोन से मची सियासी खलबली!
BCCI को जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष! देवजीत सैकिया ने खोला राज
अफगानिस्तान में भूकंप का तांडव! 5.0 तीव्रता के झटकों से फिर डोली धरती
बिहार: महिला दारोगा रोती रहीं, कमांडो हाथ जोड़ते रहे, लोग दौड़ा-दौड़ाकर पीटते रहे
संन्यास के बाद दो हॉकी दिग्गजों को 5-5 लाख का सम्मान
ईशान किशन का टीम इंडिया से पत्ता साफ? ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए बीसीसीआई ने किया नजरअंदाज
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अस्पताल में भर्ती, कैबिनेट बैठक स्थगित!
राजद प्रवक्ता ने मनोज झा को दी नसीहत: मनोज जी अब चुप हो जाइए