विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें ट्रंप ने दावा किया था कि अमेरिका ने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के साथ भारत की साझेदारी को अत्यधिक महत्व देते हैं।
जयशंकर ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप का प्रधानमंत्री मोदी के साथ हमेशा से ही व्यक्तिगत रूप से बहुत अच्छा संबंध रहा है। उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच चल रहे व्यापारिक तनावों पर भी टिप्पणी की, लेकिन इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ कहने से परहेज किया।
यह प्रतिक्रिया तब आई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपने संबंधों पर सकारात्मक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत ही सकारात्मक और भविष्योन्मुखी व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।
ट्रंप ने पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट में चीन, रूस और भारत के नेताओं की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा था कि ऐसा लगता है कि अमेरिका ने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अमेरिका ने भारत को खोया है।
ट्रंप ने यह भी कहा था कि वह भारत के रूस से तेल खरीदने से निराश हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत पर भारी टैरिफ लगाया है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनका तालमेल अच्छा है। इस सवाल पर कि क्या संबंधों को रीसेट करने की जरूरत है, ट्रंप ने कहा कि वह और मोदी हमेशा दोस्त रहेंगे, लेकिन उन्हें मौजूदा समय में भारत द्वारा किए जा रहे कुछ काम पसंद नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका के बीच विशेष संबंध रहे हैं।
PM Modi attaches enormous importance to our partnership with the US. Where President Trump is concerned, he (PM Modi) has always had a very good personal equation with President Trump, says Indian EAM S Jaishankar.
— WION (@WIONews) September 6, 2025
Source: ANI pic.twitter.com/gjKypsVNNn
यूएस ओपन फाइनल 2025: अल्काराज और सिनर में खिताबी जंग, ट्रंप भी होंगे शामिल!
भारत को चीन के हाथों खो दिया - ट्रंप के बयान पर जयशंकर का करारा जवाब!
एशिया कप 2025 से पहले टी20 में इन 5 भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन, किसने जड़ा शतक?
दिग्गजों ने टेके घुटने, मायावती ने दी माफी: बसपा में फिर लौटी बहार!
बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अगले 5 दिनों का मौसम
अमित शाह ने सपा सांसद को जन्मदिन की बधाई दी, उम्र का राज़ पूछा तो मिला दिलचस्प जवाब
काशी रूद्रास ने जीता यूपी टी20 लीग 2025 का खिताब, कप्तान करन शर्मा बने जीत के हीरो
तेजस्वी का हल्ला बोल: 20 सालों में बिहार को बर्बाद करने का आरोप, शिक्षा, कमाई, सिंचाई बदहाल
ट्रंप का अमेरिका: शांतिदूत से युद्ध विभाग की ओर?
मोदी हमेशा मेरे दोस्त रहेंगे, वह शानदार प्रधानमंत्री हैं: ट्रंप का अचानक यू-टर्न