अमेरिका में यूएस ओपन 2025 का फाइनल रोमांचक होने वाला है। कार्लोस अल्काराज और डिफेंडिंग चैंपियन यानिक सिनर के बीच मुकाबला होगा। दोनों ही खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं और फाइनल तक का सफर तय करके आए हैं।
यह इस साल लगातार तीसरा मौका है जब अल्काराज और सिनर किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगे। अल्काराज के पास इसी साल विंबलडन फाइनल में सिनर से मिली हार का बदला लेने का मौका है। फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।
यूएस ओपन 2025 के सेमीफाइनल में कार्लोस अल्काराज ने नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में 6-4, 7-6(4), 6-2 से हराया। वहीं, यानिक सिनर ने फेलिक्स ओजार एलियासीम को 6-1, 3-6, 6-3, 6-4 से मात दी।
आर्थर एश स्टेडियम में हुए सेमीफाइनल में अल्काराज ने 2 घंटे 23 मिनट में जोकोविच को हराया। 38 साल के जोकोविच इस साल चारों ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल तक पहुंचे, लेकिन उन्हें हार मिली। अल्काराज ने दमदार बैकहैंड से जोकोविच को टिकने नहीं दिया।
अल्काराज यूएस ओपन में अभी तक एक भी सेट हारे बिना फाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने पांच मैचों में किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ एक सेट नहीं गंवाया है। उनके पास 22 साल की उम्र में अपने करियर का छठा ग्रैंडस्लैम जीतने का मौका है।
डिफेंडिंग चैंपियन यानिक सिनर ने फेलिक्स ओजेड एलियासेम को सेमीफाइनल में हराया। उन्होंने 6-1, 3-6, 6-3, 6-4 से मुकाबला अपने नाम किया। 24 साल के सिनर लगातार दूसरे साल यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं। अब उनके पास इस साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका है।
सिनर और अल्काराज अभी तक किसी ग्रैंडस्लैम के दो फाइनल में आमने-सामने आए हैं, जिसमें एक-एक जीत दोनों खिलाड़ियों के नाम दर्ज है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूएस ओपन 2025 का फाइनल मुकाबला देखने आ सकते हैं। ट्रंप साल 2016 में सत्ता में आने के बाद से न्यूयॉर्क शहर में होने वाले इस टूर्नामेंट में नहीं गए हैं। उन्होंने आखिरी बार 2015 में अपनी पत्नी मेलानिया के साथ यूएस ओपन का मैच देखा था।
For the third time in a row at a Grand Slam, Jannik Sinner and Carlos Alcaraz will face off in the final 🏆https://t.co/GSZZorPLyf pic.twitter.com/1masdOdEXQ
— The Athletic (@TheAthletic) September 6, 2025
कागज की नाव बनी सीमेंट से भरी पिकअप, नदी में बही!
बिहार की धूल से भागे राहुल गांधी, मलेशिया में छुट्टियां मनाते दिखे!
एशिया कप 2025 में सहवाग-इरफान समेत 9 पूर्व स्टार कमेंट्री से मचाएंगे धमाल
भारत की सेमीकंडक्टर क्रांति: क्या मेड इन इंडिया चिप्स बदल देंगे दुनिया?
PKL: गुजरात जायंट्स की जीत, तमिल थलाइवाज को 37-28 से हराया
केरल: फूलों से RSS झंडा और ऑपरेशन सिंदूर लिखने पर 27 पर मामला, बीजेपी का पुलिस पर हमला
हवाई पर मंडराता खतरा: क्या हरिकेन KIKO मचाएगा तबाही?
तेजस्वी का हल्ला बोल: 20 सालों में बिहार को बर्बाद करने का आरोप, शिक्षा, कमाई, सिंचाई बदहाल
बीसीसीआई का ऐलान: श्रेयस अय्यर बने कप्तान, ऑस्ट्रेलिया से टक्कर, जानें मैचों की तारीखें
बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े शख्स पर गिरा विशालकाय पेड़, मौके पर हुई दर्दनाक मौत!