गुजरात जायंट्स ने आखिरकार अपनी हार का सिलसिला तोड़ दिया है। विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के 18वें मुकाबले में गुजरात ने तमिल थलाइवाज को 37-28 से मात दी। गुजरात की इस जीत में उनके डिफेंस का अहम योगदान रहा, जिसने 15 अंक अर्जित किए।
पांच सुपर टैकल से परेशान तमिल थलाइवाज को इस सीजन में यह दूसरी हार मिली है। गुजरात की इस पहली जीत के हीरो नितिन तंवर रहे, जिन्होंने तीन सुपर टैकल के साथ 8 अंक हासिल किए।
गुजरात ने अपने मजबूत डिफेंस के सहारे 25 मिनट तक ऑलआउट से बचे रहे। फिर डिफेंस की बदौलत ही थलाइवाज को ऑलआउट करते हुए न केवल अपनी बढ़त को मजबूत किया बल्कि जीत भी हासिल की। इस जीत में राकेश (6), शादलू (6), श्रीधर (6) और हिमांशु (4) का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
तमिल थलाइवाज की तरफ से देसवाल ने 5 और पवन ने 6 अंक बनाए। डिफेंस में नितेश ने हाई-5 लगाया।
पहला हाफ पूरी तरह से गुजरात के डिफेंडर्स के नाम रहा, जिसकी अगुवाई नितिन पंवार ने की। नितिन ने 3 सुपर टैकल के साथ 7 अंक जोड़कर गुजरात को ऑलआउट होने से बचाया और लगातार लीड बनाए रखी। गुजरात ने इस हाफ में चार सुपर टैकल किए। पवन और देवसाल ने 2-2 बार सुपर टैकल किए।
इसके बाद एचएस राकेश, हिमांशु और शादलू ने रेड में लगातार अंक बटोरते हुए अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। गुजरात ने 3-1 की लीड के साथ मैच की शुरुआत की थी। शुरुआती 10 मिनट में देसवाल ने अपनी दूसरी रेड पर शादलू का शिकार कर 1200 रेड प्वाइंट पूरे किए। फिर देसवाल ने दो अंक की रेड के साथ गुजरात को आलआउट की ओर धकेल दिया, लेकिन पवन को सुपर टैकल कर गुजरात ने न सिर्फ यह स्थिति टाली बल्कि 7-6 की लीड भी ले ली। आशीष ने हरीश को लपक गुजरात को फिर ऑलआउट की ओर धकेल दिया। गुजरात ने इस बार देसवाल को सुपर टैकल कर 9-7 की लीड ले ली। इसके बाद राकेश और शादलू ने 10 मिनट के बाद गुजरात को 12-8 से आगे कर दिया था। इसके बाद गुजरात ने लगातार तीन सुपर टैकल किए और हाफटाइम तक 6 अंक की लीड बनाए रखी थी।
ब्रेक के बाद लगातार दो अंक लेते हुए थलाइवाज ने फासला 4 का कर गुजरात को फिर ऑलआउट की ओर धकेल दिया। पवन रेड पर आए और इस बार नितिन को छकाने में सफल रहे, लेकिन श्रीधर ने उसे बचा लिया। श्रीधर ने फिर पवन का सुपर टैकल कर न सिर्फ एक बार फिर ऑलआउट टाला बल्कि गुजरात को 22-15 से आगे कर दिया। इसके बाद थलाइवाज ने अपने डिफेंस बूते मैच के पहले ऑलआउट के साथ स्कोर 20-22 कर दिया।
ऑलइन के बाद गुजरात ने लगातार दो अंक के साथ स्कोर 24-21 कर दिया। ब्रेक के बाद देसवाल ने दूसरी बार शादलू को आउट किया लेकिन श्रीधर ने दो अंक की रेड के साथ चार की लीड बनाए रखी। फिर नितिन ने देसवाल को डैश कर फासला 5 कर दिया।
अब थलाइवाज के लिए सुपर टैकल आन था। राकेश डू ओर डाई रेड पर गए और थलाइवाज को दो खिलाड़ी तक सीमित कर दिया। फिर गुजरात ने ऑलआउट लेते हुए 32-23 की लीड के साथ अपनी जीत लगभग पक्की कर ली। थलाइवाज ने भी एक सुपर टैकल किया और 5 अंक बटोरे लेकिन उसने इतने ही अंक जुटा भी दिए।
A Giant effort to get their first win of #PKL12 👊#ProKabaddi #PKL12 #GhusKarMaarenge #TamilThalaivas #GujaratGiants pic.twitter.com/Y62u9cFA84
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 6, 2025
बाढ़ में मां की लाश, मदद की गुहार लगाता रहा मासूम: दहला देने वाला मंजर
केरल: फूलों से RSS झंडा और ऑपरेशन सिंदूर लिखने पर 27 पर मामला, बीजेपी का पुलिस पर हमला
राजग वर्कशॉप में पीएम मोदी का दिखा कार्यकर्ता भाव, अंतिम पंक्ति में बैठे
पलक झपकते ही जमींदोज हुई पूरी इमारत, मलबे में दबे दो लोग!
हमारे समंदर चमकने चाहिए : गणेश विसर्जन के बाद जुहू बीच पर अमृता फडणवीस का सफाई अभियान
एली गोनी ने क्यों नहीं कहा गणपति बप्पा मोरया ? बताई चौंकाने वाली वजह
मैक्स वर्स्टापेन का मोंजा में धमाका, तोड़ा ऑल-टाइम रिकॉर्ड!
बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े शख्स पर गिरा विशालकाय पेड़, मौके पर हुई दर्दनाक मौत!
राहत या रणनीति? पाकिस्तान के सैन्य एयरबेस पर उतरा अमेरिकी विमान, बढ़ रही भारत की चिंता!
कोहली बोले, मैं उसका 10% भी नहीं! पूर्व कोच ने बताया किस खिलाड़ी को देख विराट, धोनी और शास्त्री थे हैरान