जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के कद्दुआ तरी गांव में शुक्रवार को पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पुलिस टीम शराबबंदी के तहत जांच करने गांव पहुंची थी।
लाठी-डंडों से लैस भीड़ ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उनके हथियार छीनने की कोशिश की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में बड़े पैमाने पर शराब बनाई और बेची जा रही है। इसी आधार पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गांव पहुंची।
जैसे ही पुलिस ने जांच शुरू की, ग्रामीणों ने अचानक हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से लैस भीड़ ने पुलिस को चारों ओर से घेर लिया।
पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और गांववालों ने उनके हथियार छीनने का भी प्रयास किया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के बाद, शनिवार को ग्रामीण डुगडुगी बजाते हुए बरहट थाने के बाहर जमा हो गए और पुलिस कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।
ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया और गिरफ्तारी का विरोध किया।
झाझा थाना क्षेत्र में हाल ही में पुलिस पर हुए हमले के बाद यह घटना सामने आई है। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं पुलिस-प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई हैं।
पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद से हजारों मामले दर्ज हुए हैं और लाखों लीटर शराब जब्त की गई है।
बावजूद इसके, बिहार में शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। जमुई जैसी घटनाएं यह बताती हैं कि माफिया सक्रिय हैं और पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं।
*सुशासन में शराब कारोबारियों ने #थाना_प्रभारी और #पुलिस_टीम को बुरी तरह पीटा!
— AmRit AmArKaNt (@amritamarkant) September 6, 2025
जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के कद्दुआ तरी गांव में शराब कारोबारियों ने जांच करने पहुँची पुलिस टीम पर हमला कर थाना प्रभारी समेत कई पुलिसवालों को बुरी तरह पीटा। pic.twitter.com/V3M3aGxAi5
चलती ट्रेन से अगवा कोच अटेंडेंट बरामद, पांच किडनैपर गिरफ्तार
अमित शाह ने सपा सांसद राजीव राय को जन्मदिन की बधाई दी, उम्र पूछकर किया मज़ाकिया सवाल!
ट्रंप का यू-टर्न: रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने में खुद को बताया फेल , भरी सभा में किया स्वीकार
PKL: गुजरात जायंट्स की जीत, तमिल थलाइवाज को 37-28 से हराया
जिस एयरबेस को भारत ने किया तबाह, वहीं उतरा अमेरिकी विमान भरकर राहत सामग्री
जबलपुर में MP हाई कोर्ट लिखी बिना नंबर प्लेट की गाड़ी का वीडियो वायरल, पुलिस पर उठे सवाल
क्या जेफरी एपस्टीन की हत्या हुई थी? पीड़िता का विस्फोटक दावा
यूएस ओपन फाइनल 2025: अल्काराज और सिनर में खिताबी जंग, ट्रंप भी होंगे शामिल!
डोनाल्ड ट्रंप का यू-टर्न: मोदी को बताया खास दोस्त, फिर भी नापसंद है उनका ये काम
हजरतबल दरगाह में अशोक चिह्न पर विवाद, पत्थर मारकर तोड़ा गया!