महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर का मानना है कि संजू सैमसन जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को अगर 15 सदस्यीय भारतीय टीम में चुना जाता है, तो एशिया कप में अंतिम एकादश चुनते समय उन्हें बाहर नहीं रखा जा सकता.
गावस्कर चाहते हैं कि केरल के इस धाकड़ बल्लेबाज को शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिले. गिल के टी20 टीम में उप-कप्तान के रूप में वापसी करने के बाद, यह लगभग तय है कि उन्हें पारी की शुरुआत करने का मौका मिलेगा.
टीम प्रबंधन के सामने अब मुश्किल सवाल है कि संजू सैमसन को अंतिम एकादश में शामिल किया जाए या उनके लिए शीर्ष तीन में जगह बनाई जाए, या फिर जितेश शर्मा को खिलाया जाए, जो फिनिशर की भूमिका से अच्छी तरह वाकिफ हैं.
गावस्कर ने 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले टूर्नामेंट से पहले कहा, अगर आप संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी को कोर टीम में लेते हैं, तो आप उन्हें रिजर्व में नहीं छोड़ सकते.
उन्होंने कहा कि किसी भी चयन समिति के लिए यह बहुत बड़ा सिरदर्द है कि उनके पास दो काबिल बल्लेबाज हैं और संजू सैमसन जैसा कोई खिलाड़ी है जो शायद तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाजी कर सके और ज़रूरत पड़ने पर छठे नंबर पर फिनिशर के तौर पर उतर सके.
गावस्कर ने आईपीएल में जितेश के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह चयन समिति के लिए एक सुखद दुविधा है.
76 वर्षीय गावस्कर को लगता है कि सैमसन को कम से कम कुछ मैच तो मिलेंगे ही. भारत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा.
गावस्कर ने कहा कि सैमसन को जितेश से पहले मौका मिल सकता है और बाकी टूर्नामेंट में उनका भविष्य उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.
तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव आमतौर पर तीसरे और चौथे नंबर पर खेलते रहे हैं, तो सैमसन को शीर्ष क्रम में कैसे जगह मिलेगी, खासकर जब वह मध्य क्रम में खेलने को प्राथमिकता नहीं देते हैं?
गावस्कर के अनुसार, टीम प्रबंधन सैमसन को तीसरे नंबर पर और तिलक को पांचवें या छठे नंबर पर फिनिशर के तौर पर रखने के बारे में सोच सकता है. हार्दिक पंड्या भी टीम में हैं, इसलिए शायद वह भी पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.
गावस्कर का मानना है कि रिंकू सिंह या शिवम दुबे में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है. अक्षर पटेल के भी टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में खेलने की संभावना है जो चार ओवर अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं.
गावस्कर को लगता है कि अक्षर पटेल और कुलदीप यादव स्पिन विभाग की शुरुआत करेंगे, और तीसरे विशेषज्ञ तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में जगह मिल जाएगी.
गावस्कर ने कहा कि टीम आठवें नंबर तक बल्लेबाजी को बढ़ाने की कोशिश नहीं करेगी बल्कि गेंदबाजों पर ध्यान देगी. शायद कुलदीप आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और फिर नौवें, दसवें, ग्यारहवें नंबर पर तीन तेज गेंदबाज.
गावस्कर ने यह भी स्पष्ट किया कि जसप्रीत बुमराह को कार्यभार से संबंधित कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि वह प्रति मैच केवल चार ओवर ही गेंदबाजी करेंगे, वह भी दो या तीन स्पैल में. उन्होंने कहा कि इसलिए उन्हें इस टूर्नामेंट में खेलने में कोई समस्या नहीं होगी.
TEAM INDIA IN FIRST PRACTICE SESSION AHEAD OF ASIA CUP 2025. 🇮🇳 (ESPNcricinfo).
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 5, 2025
- The stunning New Look of Hardik Pandya..!!!! pic.twitter.com/HaXorOs9ID
भारत पहुंची पहली टेस्ला! मंत्री प्रताप सरनाईक ने पोते को गिफ्ट में दी Model Y
शिक्षक दिवस पर नन्हे छात्र ने यूट्यूब, गूगल और चैटजीपीटी को किया विश, वीडियो वायरल
हिमाचल आपदा राहत: सुक्खू सरकार जारी करे श्वेतपत्र - अनुराग ठाकुर
लड़ जाएंगे, मर जाएंगे : तेज प्रताप यादव ने क्यों कही ये बात? बता दिया आगे का एजेंडा
संन्यास के बाद दो हॉकी दिग्गजों को 5-5 लाख का सम्मान
तेज हवाओं में नीम का पेड़ गिरा, बाइक सवार युवक की दबकर दर्दनाक मौत!
आंसुओं के साथ मैदान से विदा हुए मेसी! होमग्राउंड पर डबल अटैक , तीन टीमों ने भी किया वर्ल्ड कप क्वालीफाई
बिहार बंद: गर्भवती महिला की गाड़ी रोकी, राजनीति गरमाई!
अभिजीत मजुमदार की हालत नाजुक, कोमा में पहुंचे, AIIMS में आईसीयू में भर्ती
द बंगाल फाइल्स : विवेक अग्निहोत्री की फिल्म बनी आईना , दर्शकों ने सराहा