कश्मीर: हजरतबल दरगाह में राष्ट्रीय प्रतीक पर हमला, ईद-ए-मिलाद पर भीड़ ने तोड़ा अशोक स्तम्भ
News Image

ईद-ए-मिलाद के अवसर पर कश्मीर की हजरतबल दरगाह में शुक्रवार को उस समय तनाव फैल गया जब हाल ही में हुए नवीनीकरण कार्य के दौरान लगाई गई संगमरमर की पट्टिका पर बने अशोक स्तम्भ को लेकर विवाद खड़ा हो गया।

गुस्साई भीड़ ने शिलालेख पर बने राष्ट्रीय प्रतीक को पत्थरों से तोड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, 3 सितम्बर को जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष और बीजेपी नेता डॉ. दरख्शां अंद्राबी ने इस जीर्णोद्धार परियोजना का उद्घाटन किया था। संगमरमर की पट्टिका पर उनका नाम भी दर्ज है। ईद-ए-मिलाद के दिन नमाज पढ़ने आए लोगों ने जैसे ही शिलापट्ट पर अशोक स्तम्भ देखा, माहौल गरमा गया और भीड़ हिंसक हो गई।

डॉ. दरख्शां अंद्राबी ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, राष्ट्रीय प्रतीक को नुकसान पहुंचाना बेहद शर्मनाक और आपराधिक कृत्य है। यह किसी आतंकवादी हमले से कम नहीं है। कुछ राजनीतिक दलों के गुंडे ही इस घटना के पीछे हैं। हमारे प्रशासक पर भी हमला किया गया और वह मुश्किल से बच पाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि दोषियों की पहचान कर उन्हें आजीवन दरगाह में प्रवेश करने से रोका जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दरगाह के नवीनीकरण को सांस्कृतिक धरोहर के लिए ऐतिहासिक कदम बताते हुए वक्फ बोर्ड की सराहना की थी।

इस घटना के बाद राजनीति भी तेज हो गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता और विधायक तनवीर सादिक ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए कहा कि इस्लाम में मूर्ति पूजा वर्जित है और पवित्र स्थलों पर केवल तौहीद (एकेश्वरवाद) की पवित्रता ही होनी चाहिए।

हजरतबल दरगाह का यह नवीनीकरण 1968 के बाद का सबसे बड़ा बदलाव बताया जा रहा है। नए डिजाइन में पारंपरिक कश्मीरी कला और आधुनिक तकनीक का मिश्रण है। अशोक स्तम्भ को लेकर खड़ा हुआ विवाद अब सुरक्षा और राजनीति दोनों का मुद्दा बन गया है। फिलहाल, प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों की तलाश जारी है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

ट्रंप का ब्रेकअप ट्वीट: भारत और रूस को खोने पर यूजर्स ने लिए मजे!

Story 1

इतनी डेरिंग है तुम में? अजित पवार और IPS अधिकारी के बीच फ़ोन पर हुई बातचीत का वीडियो वायरल!

Story 1

धोनी के खिलाफ ज्यूरी बैठानी चाहिए : इरफान पठान के हुक्का वाले बयान पर योगराज सिंह का समर्थन

Story 1

बीड़ी, बिहार और पाप पर सियासी बवाल, सम्राट चौधरी ने उठाया कांग्रेस के चरित्र पर सवाल

Story 1

इजरायल का गाजा पर भीषण हमला: हज़ारों रिजर्व सैनिक तैनात, आने वाले दिनों में ‘सटीक हमले’ की तैयारी

Story 1

तड़पते नाग को देखती रही नागिन, वायरल वीडियो ने रुला दिया!

Story 1

बीजेपी मेयर के बेटे ने मोदी सरकार की बजाई बांसुरी , CM सुनते रहे!

Story 1

दीदी का अनोखा रील: किचन स्लैब पर बैठी, सिर्फ सिर हिलाया, वीडियो वायरल!

Story 1

इंदौर: बीजेपी मेयर के बेटे ने घेरी केंद्र सरकार, बुलेट ट्रेन और रेल हादसों पर उठाए सवाल

Story 1

उमंग सिंघार के आदिवासी हूं हिंदू नहीं बयान पर भड़के सीएम मोहन यादव, बोले- मुझे शर्म आती है कि...