महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार एक वीडियो वायरल होने के बाद विवादों में घिर गए हैं। इस वीडियो में वह सोलापुर की एक महिला आईपीएस अधिकारी को कथित तौर पर धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह मामला अवैध मुरम (रेत जैसी मिट्टी) खनन से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि सोलापुर में एक महिला आईपीएस अधिकारी अवैध मुरम खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गई थीं, जिसके बाद अजित पवार ने उन्हें फोन पर डांट लगाई।
घटना सोलापुर के करमाला तालुका के कुरडु गांव में दो दिन पहले हुई। सब-डिविजनल पुलिस अफसर (DSP) अंजना कृष्णा अवैध मुरम खनन की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंची थीं। सड़क निर्माण में इस्तेमाल होने वाली मुरम के अवैध खनन को रोकने के लिए उन्होंने सख्त कदम उठाए, जिसका गांव वालों ने विरोध किया।
बताया जा रहा है कि NCP के स्थानीय कार्यकर्ता बाबा जगताप ने सीधे अजित पवार से फोन पर बात कराई। वीडियो में अजित पवार, बाबा जगताप के फोन पर DSP अंजना कृष्णा से बात करते हुए सुने जा सकते हैं।
अंजना कृष्णा ने उनसे कहा, मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं उपमुख्यमंत्री से बात कर रही हूं। कृपया मेरे नंबर पर सीधे कॉल करें। इस पर अजित पवार भड़क गए और गुस्से में जवाब दिया, एक मिनट, मैं तेरे ऊपर एक्शन लूंगा। मैं खुद बात कर रहा हूं और तू कह रही है सीधे कॉल करो? इतना डेरिंग हुआ है क्या?
इसके बाद अजित पवार ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल की, जिसमें उन्होंने अफसर को कार्रवाई रोकने के लिए कहा। अंजना ने सफाई दी कि उन्हें नहीं पता था कि वो अजित पवार से बात कर रही हैं।
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक बहस छेड़ दी है। कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या एक बड़े नेता को इस तरह एक अफसर को धमकाना शोभा देता है? वहीं, कुछ का कहना है कि अजित पवार ने सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं को शांत करने की कोशिश की थी।
NCP ने अपने नेता का बचाव करते हुए कहा है कि अजित पवार की बातों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि अजित दादा ने सिर्फ कार्यकर्ताओं को शांत करने के लिए अफसर को डांटा, उनका इरादा कार्रवाई रोकना नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि अजित पवार कभी गैरकानूनी काम का समर्थन नहीं करते।
वहीं, विपक्ष ने इस मौके को भुनाने में देर नहीं की। कई नेताओं ने आरोप लगाया है कि अजित पवार ने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया और एक ईमानदार अफसर को डराने की कोशिश की।
इस मामले में DSP अंजना कृष्णा, तहसीलदार, और सब-डिविजनल अफसर ने कोई खुलकर टिप्पणी नहीं की है। सभी ने बस इतना कहा है कि मामला जांच के दायरे में है। अभी तक कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
NCP का दावा है कि ये वीडियो जानबूझकर लीक किया गया है ताकि अजित पवार को बदनाम किया जाए।
#AjithKumar #AnjaliKrishna
— Pune News Hub (@Punenewshub) September 3, 2025
Following a phone conversation in which DSP Anjali Krishna was unable to identify him, Deputy CM Ajit Pawar reprimanded the officer and subsequently initiated a video call to her https://t.co/QfDYj1SJpb
Source Credit: @KhaneAnkita pic.twitter.com/08rhQZ6UvY
कश्मीर: हजरतबल दरगाह में भारी बवाल, भीड़ ने अशोक चिन्ह तोड़ डाला, कट्टरपंथियों ने लगाए नारे
एशिया कप हॉकी: भारत की शानदार जीत, मलेशिया को 4-1 से हराया, फाइनल की ओर मजबूत कदम
गूगल सर्च पर भरोसा पड़ सकता है भारी, ये है ठगी करने वालों का तरीका
कांग्रेस की बीड़ी और बिहार तुलना पर सियासी तूफान, तेजस्वी ने मांगी माफी
द बंगाल फाइल्स : विवेक अग्निहोत्री की फिल्म बनी आईना , दर्शकों ने सराहा
हजरतबल दरगाह में बवाल: कट्टरपंथियों ने तोड़ा अशोक चक्र, LG ने दिए जांच के आदेश
श्रीनगर के हजरतबल दरगाह में बवाल, अशोक चिन्ह तोड़ा गया
दीदी का अनोखा रील: किचन स्लैब पर बैठी, सिर्फ सिर हिलाया, वीडियो वायरल!
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अस्पताल में भर्ती, कैबिनेट बैठक स्थगित!
महिला IPS से विवाद पर अजित पवार की सफाई: कानून का शासन सबसे ऊपर