केरल कांग्रेस के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सियासी भूचाल ला दिया है, जिसमें बी से बीड़ी और बी से बिहार की तुलना की गई है। इस पोस्ट पर भाजपा, जदयू समेत कई राजनीतिक दलों ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
बिहार के डिप्टी सीएम और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने इस पोस्ट को प्रधानमंत्री मोदी की मां को दी गई गालियों से जोड़ते हुए कहा कि कांग्रेस का चरित्र बार-बार उजागर हो रहा है और बिहार की जनता इसे कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले पीएम मोदी की मां का अपमान किया और अब पूरे बिहार का अपमान कर रही है।
भाजपा और जदयू के अन्य नेताओं ने भी इस मामले में कांग्रेस की कड़ी आलोचना की है।
इस बीच, कांग्रेस के इस विवादास्पद पोस्ट पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर बिहार को लेकर कोई आपत्तिजनक बात कही गई है, तो कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए।
दरअसल, केरल कांग्रेस के एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से एक पोस्ट किया गया था, जिसमें लिखा था, बीड़ी और बिहार दोनों बी से शुरू होते हैं। अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता। इस ट्वीट के साथ जीएसटी सुधार का एक चार्ट भी था, जिसमें दिखाया गया था कि तंबाकू पर जीएसटी 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया है, जबकि बीड़ी पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है।
कांग्रेस के इस पोस्ट को बीड़ी और बिहार की तुलना के तौर पर देखा गया, जिसके बाद सियासी बवाल मच गया। विवाद बढ़ता देख कांग्रेस ने तुरंत इस ट्वीट को डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट कई लोगों तक पहुंच चुके थे।
पटना में कांग्रेस के सहयोगी दल आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव से जब इस बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, हमने पोस्ट नहीं देखा है, इसलिए कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकते, लेकिन अगर बिहार को लेकर कोई आपत्तिजनक बात कही गई है, तो जरूर माफी मांगनी चाहिए।
*Patna, Bihar: On Congress Kerala Unit comparing Bihar to Bidis , RJD leader Tejashwi Yadav says, ...If anything objectionable has been said about Bihar, then an apology must be made pic.twitter.com/VDlPXcZ2w4
— IANS (@ians_india) September 5, 2025
बाल-बाल बचे दिल्ली कैपिटल्स के स्टार, हिट विकेट होते-होते रहा यह चौंकाने वाला पल!
महिला विश्व कप 2025: ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की टीम, एलिसा हीली होंगी कप्तान
दिल्ली-NCR में बारिश के आसार, कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी
AAP को याद कर रहे लोग, दिल्ली के बाढ़ शिविरों में बदइंतजामी का आरोप
NFS: कांग्रेस का मोदी सरकार पर नया हमला, क्या है ये NFS का खेल?
पानी ने बहा दी सरहद! भारत-पाक सीमा पर बाढ़ से 30 किलोमीटर की बाड़बंदी तबाह
दिल्ली में यमुना का कहर: कश्मीरी गेट से सिविल लाइंस तक जलमग्न, 14,000 से अधिक लोग विस्थापित
लगता है हमने भारत-रूस को चीन के हाथों खो दिया: ट्रंप का सनसनीखेज बयान
शिक्षक दिवस 2025: बॉलीवुड के ये एक्टिंग गुरु, एक्टर ही नहीं इंसानों को देते हैं नया जन्म
नो ते वायस लियो: मेसी के आंसुओं से नम हुआ अर्जेंटीना, क्यों छलके आंसू?