दिल्ली में यमुना नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. बाढ़ ने राजधानी में हाहाकार मचा दिया है. यमुना का जलस्तर बढ़ने से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. रिंग रोड तक पानी पहुंच गया है और मुख्यमंत्री कार्यालय तक यमुना का सैलाब आ गया है. सिविल लाइंस के बेला रोड पर स्थित स्वामी नारायण मंदिर भी यमुना के पानी में डूबा हुआ है. दिल्ली सचिवालय के पास का अंडरपास बाढ़ के पानी से भर गया है.
यमुना ने श्मशान घाटों को भी जलमग्न कर दिया है. निगम बोध घाट और गीता कॉलोनी श्मशान घाट का बुरा हाल है. निगम बोध घाट को अंतिम संस्कार के लिए बंद कर दिया गया है और लोगों को पंचकुइयां श्मशान घाट भेजा जा रहा है. गीता कॉलोनी श्मशान घाट के फुटपाथ पर ही लोग दाह संस्कार करने को मजबूर हैं.
दिल्ली के अलीपुर इलाके से भी डराने वाली तस्वीर सामने आई है. NH 44 पर फ्लाईओवर का एक हिस्सा धंस गया है. बारिश के बाद फ्लाईओवर पर एक बड़ा गड्ढा बन गया, जिसमें एक ऑटो फंस गया. हादसे में ऑटो रिक्शा का ड्राइवर घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यमुना बाजार का तटीय इलाका, मॉनेस्ट्री मार्केट, कश्मीरी गेट समेत कई इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं. पुराना रेलवे पुल आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. मॉनेस्ट्री में घरों में पानी घुस गया है और लोगों को कैंपों में शिफ्ट किया गया है. यमुना बाजार इलाका पूरी तरह दरिया बन गया है. अगर हथिनीकुंड बैराज से और पानी छोड़ा गया तो दिल्ली में खतरा और बढ़ जाएगा.
हालांकि, राहत की बात यह है कि दिल्ली में यमुना का जलस्तर कम होना शुरू हो गया है. सुबह 8 बजे यमुना का जलस्तर 207.48 मीटर था जो दोपहर 12 बजे के करीब 2 सेंटीमीटर नीचे पहुंच गया है. दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान 205.33 मीटर से काफी ऊपर बह रही है.
#WATCH | Delhi: Severe waterlogging witnessed as water from the overflowing Yamuna river enters parts of the national capital.
— ANI (@ANI) September 4, 2025
(Visuals from ISBT Kashmere Gate) pic.twitter.com/crRi8cATPK
कुल्लू में मलबे से निकली जिंदगी, ग्रीन कॉरिडोर बना एम्स पहुंचा घायल
बिहार चुनाव: मांझी ने मांगी 20 सीटें, एनडीए में सीट बंटवारे पर घमासान!
जीएसटी में बड़ा बदलाव: अब केवल 5% और 18% के स्लैब, 22 सितंबर से लागू!
यमुना का कहर: दिल्ली के यमुना घाटों पर बाढ़ का ऐसा मंज़र कि फुटपाथ पर हो रहा अंतिम संस्कार!
एशिया कप 2025: भारत को पाकिस्तान से ज्यादा इस टीम से रहना होगा सावधान!
पश्चिम बंगाल विधानसभा में बवाल, भाजपा नेता को घसीटा गया, सीएम ममता का तीखा हमला
अमेरिकी ट्रेड वार के बीच मोदी बने यूरोप की शांति की चाबी , जर्मनी ने लगाया दांव
इरफान पठान का हुक्का कांड पर पलटवार, धोनी के साथ पीने का किया वादा!
इंदौर: NICU में आदमखोर चूहों का आतंक, दो नवजातों की दर्दनाक मौत!
आपदा में मूर्खता! कीचड़ में फंसी कार, वायरल हुआ वीडियो