पाकिस्तान इस समय भयंकर बाढ़ से जूझ रहा है, जहां लगातार बारिश ने देश के कई इलाकों में तबाही मचा दी है। इस बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बाढ़ को लेकर एक विचित्र बयान सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तानियों को बाढ़ के पानी को जमा कर लेना चाहिए। एक इंटरव्यू के दौरान बाढ़ और राहत कार्यों पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लोग बाढ़ को अल्लाह की नेमत समझें और पानी को अपने घरों में जमा करें।
उन्होंने तर्क दिया कि जब पूरी दुनिया पानी की कमी से जूझ रही है, तो पाकिस्तान में बाढ़ आना एक तरह से सौभाग्य की बात है। उनके अनुसार, इसे आपदा नहीं बल्कि अल्लाह का आशीर्वाद मानना चाहिए।
बाढ़ और बारिश से परेशान लोग सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, सड़कों को जाम कर सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं। इस पर ख्वाजा आसिफ ने कहा कि लोगों को सबसे पहले पानी को जमा करने की दिशा में सोचना चाहिए।
उन्होंने कहा, पानी को अपने घरों में जमा करें, इससे तमाम समस्याएं अपने आप खत्म हो जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि बड़े पैमाने पर पानी जमा करने के लिए विशाल बांधों की जरूरत होती है, जो अभी संभव नहीं है। इसलिए लोगों को खुद अपने स्तर पर घरों में पानी एकत्र करने की व्यवस्था करनी चाहिए।
ख्वाजा आसिफ ने आगे कहा कि सरकार के पास फिलहाल बाढ़ को रोकने का कोई प्रभावी तंत्र नहीं है और लोग अनावश्यक रूप से सरकार को दोष दे रहे हैं। उनका मानना है कि बाढ़ के लिए मुख्य रूप से स्थानीय सरकार जिम्मेदार है, जिसकी शक्तियाँ सीमित हैं।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार, 26 जून से 31 अगस्त तक पाकिस्तान में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 854 हो गई है और 1100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। एनडीएमए के अनुसार, बाढ़ से करीब 27 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें से अकेले पंजाब प्रांत में लगभग 20 लाख लोग बाढ़ से जूझ रहे हैं।
⚡ Allah sent flood to Pakistan save Pakistanis:
— OSINT Updates (@OsintUpdates) September 1, 2025
Pakistan’s Defence Minister Khwaja Asif suggested that the floods should be seen as a ‘Blessing,’ urging civilians to store the floodwater in tubs and buckets at home instead of protesting. pic.twitter.com/9bngzs8FxD
गर्लफ्रेंड का फोन बिजी, आशिक ने काट दी पूरे गांव की बिजली
फ्लाईओवर पर जलती कार का खौफनाक मंजर, जान बचाने भागे लोग
भारत में शरणार्थियों को बड़ी राहत: CAA के तहत प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ी!
यमुना का रौद्र रूप: दिल्ली के कई इलाके बाढ़ की चपेट में, लोगों ने छोड़ा घर-कारोबार
पटना में एक ही गर्लफ्रेंड के लिए खूनी संघर्ष, एक प्रेमी ने दूसरे को गोली मारी
आग लगी कहीं और, धुआं निकला मुंह से! 8 साल के बच्चे का अनोखा टैलेंट वायरल
4 जून को याद कर भावुक हुए विराट कोहली, बोले - हमने अपनों को खो दिया...
वाह! छात्रों ने 70 किलो चॉकलेट से उकेरी PM मोदी की मूर्ति, देश की तरक्की का अनूठा संदेश
रोहित शर्मा का मुंबई इंडियंस से रिश्ता टूटने की कगार पर? कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ बातचीत!
1400 गांव जलमग्न, लाखों बेघर, फसलें नष्ट, 30 से ज़्यादा मौतें!