भारत ने अपनी पहली विक्रम चिप का अनावरण किया, जिसके मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश पर उंगली उठाने वालों को करारा जवाब दिया. खास तौर पर, उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ और डेड इकोनॉमी के बयान पर जोरदार हमला बोला.
मोदी ने सेमीकंडक्टर के मोर्चे पर दुनिया में अपनी पकड़ बनाने और चीन की मोनोपॉली को तोड़ने का भी संकेत दिया. सेमीन इंडिया 2025 के मंच से उन्होंने चीन और अमेरिका दोनों को इशारों में ही माकूल जवाब दिया.
आर्थिक मोर्चे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि टैरिफ की वजह से जिस तरह से दुनियाभर की बड़ी इकोनॉमी पर संकट देखने को मिल रहा है और आर्थिक विकास एक तरह से रुक गया है, वहीं भारत ने उन देशों के मुकाबले में इस मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन किया है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया भारत पर भरोसा करती है. दुनिया भारत के साथ सेमीकंडक्टर का भविष्य बनाने के लिए तैयार है. सेमीकंडक्टर की दुनिया में तेल को काला सोना कहा जाता है, जबकि चिप्स को डिजिटल हीरा माना जाता है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डेड इकोनॉमी के कटाक्ष का परोक्ष रूप से खंडन करते हुए कहा कि भारतीय इकोनॉमी पहली तिमाही में 7.8 फीसदी की दर से बढ़ी और वैश्विक अनिश्चितताओं एवं आर्थिक स्वार्थ से प्रेरित चुनौतियों के बीच सभी अनुमानों को पार कर गई है.
सेमीकॉन इंडिया 2025 सम्मेलन में उन्होंने कहा कि अप्रैल-जून में जीडीपी ग्रोथ हर उम्मीद, आशा एवं अनुमान से बेहतर रही. मोदी ने कहा कि भारत ने यह आर्थिक प्रदर्शन वैश्विक अनिश्चितताओं और आर्थिक स्वार्थ से उपजी चुनौतियों के बीच किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा सेमीकंडक्टर प्रयास केवल चिप निर्माण तक सीमित नहीं है; हम एक ऐसा इकोसिस्टम बना रहे हैं जो भारत को ग्लोबल लेवल पर प्रतिस्पर्धी और आत्मनिर्भर बनाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि भारत अब बैकएंड से आगे बढ़कर एक फुल-स्टैक सेमीकंडक्टर राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है. वह दिन दूर नहीं जब भारत की सबसे छोटी चिप दुनिया में सबसे बड़े बदलाव की नींव रखेगी. हमारी यात्रा देर से शुरू हुई, लेकिन अब हमें कोई नहीं रोक सकता.
प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि यह वृद्धि सभी क्षेत्रों मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस, एग्रीकल्चर और निर्माण में दिखाई दे रही है. हर जगह उत्साह साफ दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि भारत की तेज वृद्धि सभी उद्योगों और हर नागरिक में नई ऊर्जा का संचार कर रही है.
मोदी ने जोर देकर कहा कि वृद्धि की यह गति भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से अग्रसर कर रही है.
जुलाई में ट्रंप ने शुल्क लगाने से पहले भारत की अर्थव्यवस्था को डेड करार दिया था. भारत पहली (अप्रैल-जून) तिमाही के साथ-साथ 2024-25 (वित्त वर्ष अप्रैल 2024 से मार्च 2025) और उसके बाद के वर्षों में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है, जिसने चीन को काफी पीछे छोड़ दिया है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सदी को तेल ने आकार दिया था, और दुनिया का भाग्य तेल के कुओं से जुड़ा था. लेकिन 21वीं सदी में, शक्ति छोटी चिप में केंद्रित है. छोटी होने के बावजूद, इस चिप में दुनिया की प्रगति को तीव्र गति से चलाने की ताकत है.
ग्लोबल सेमीकंडक्टर मार्केट, जो पहले से ही 600 अरब डॉलर का है, आने वाले वर्षों में 1 ट्रिलियन डॉलर को पार कर जाएगा. जिस तरह से भारत ग्रो कर रहा है, उससे देश इस 1 ट्रिलियन डॉलर के बाजार में एक महत्वपूर्ण हिस्सेदारी रखने वाला है.
उद्योग के अनुमानों के अनुसार, भारत का सेमीकंडक्टर बाजार 2030 तक दोगुने से भी अधिक बढ़कर 100-110 अरब डॉलर के दायरे में पहुंच जाएगा.
ताईवान दुनिया के 60 फीसदी से ज्यादा सेमीकंडक्टर का प्रोडक्शन करता है, जिसमें लगभग 90 % सबसे एडवांस सेमीकंडक्टर शामिल हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका, ईयू, जापान और दक्षिण कोरिया ने घरेलू चिप निर्माण को समर्थन देने और किसी एक सेक्टर पर अत्यधिक निर्भरता को कम करने के लिए राष्ट्रीय रणनीतियां शुरू की हैं.
#WATCH | At Semicon India 2025, Prime Minister Narendra Modi says, Just a few days ago, the GDP numbers for the first quarter of this year have come. Once again, India has performed better than every expectation, every assessment. At a time when there are concerns in the economy… pic.twitter.com/MbDg4UkCOd
— ANI (@ANI) September 2, 2025
रक्षा मंत्री का अजीबोगरीब ज्ञान : हर पाकिस्तानी बाल्टी में भर ले बाढ़ का पानी
बिहार में मां के अपमान पर भावुक हुए पीएम मोदी, विपक्ष पर फूटा जनता का गुस्सा!
गर्लफ्रेंड का फोन बिजी, आशिक ने काट दी पूरे गांव की बिजली
पूरा गांव पलक झपकते ही समुद्र में समाया, कैमरे में कैद हुआ भयावह दृश्य!
यमुना का कहर: निगम बोध घाट और ओल्ड उस्मानपुर डूबे, दिल्ली में बाढ़ का खतरा
पटना में हथियारों का जखीरा बरामद, बालू कारोबारियों और मुखिया के ठिकानों पर छापेमारी!
तेजस्वी का कट्टे पर डिस्को बयान: मांझी ने साधा आरजेडी पर निशाना, NDA को बताया जरुरी
सस्पेंशन के बाद के कविता का BRS से इस्तीफा, MLC पद भी छोड़ा, पिता KCR को दी आसपास नज़र रखने की सलाह
शहबाज शरीफ फिर हुए मोय-मोय: पुतिन के सामने ईयरफोन लगाने में छूटे पसीने, वायरल हुआ वीडियो
एस्केलेटर का डर बना हंसी का पात्र: महिला चढ़ने से डरी, युवक की गोद में गिरी, फिर हुआ हास्यप्रद हादसा