प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार में एक कार्यक्रम में भावुक हो गए। उन्होंने महागठबंधन की रैली में उनकी दिवंगत मां के लिए कही गई आपत्तिजनक बातों पर पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी।
मोदी ने कहा कि यह अपमान सिर्फ उनकी मां का नहीं, बल्कि देश की हर मां, बहन और बेटी का है। उन्होंने कहा कि इस दर्द को बिहार की जनता ने भी गहराई से महसूस किया है। मां हमारी दुनिया है, मां हमारा सम्मान है। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि परंपरा से भरे बिहार में ऐसा कुछ सुनने को मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा, मेरी मां के लिए जो बातें कही गईं, वह सिर्फ मेरी मां का नहीं, बल्कि पूरे देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है। मैं जानता हूं, बिहार की हर मां ने इस अपमान को महसूस किया है, और जितना दर्द मेरे दिल में है, उतना ही दर्द बिहार के लोगों के दिल में भी है।
कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने भी इस मुद्दे पर नाराजगी जताई। एक महिला ने कहा, देश की सभी मांओं और बहनों का अपमान हुआ है। हम चाहते हैं कि इस अपमान का चुनाव में करारा जवाब दिया जाए।
एक अन्य महिला ने कहा, हम बहुत आहत हैं। प्रधानमंत्री की मां का अपमान किया गया, मतलब देश की हर मां का अपमान किया गया। हमें भी अपमानित किया गया है, यह गलत हुआ है और इसका असर पूरे देश की माताओं पर पड़ा है।
सीता देवी नाम की महिला ने कहा, ये सिर्फ नरेंद्र मोदी जी की मां का नहीं, बल्कि बिहार की हर महिला का अपमान है। हम सब बहुत दुखी हैं।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस और महागठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा, हम भी बेहद दुखी हैं कि कांग्रेस और महागठबंधन ने लोकतंत्र को इस तरह शर्मसार किया। हम भी वही दर्द महसूस कर रहे हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी जी महसूस कर रहे हैं। किसी राजनीतिक संगठन द्वारा प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। पूरा बिहार इस दर्द में प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है।
केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा, पीएम मोदी ने सही कहा कि यह सिर्फ उनकी मां नहीं, बल्कि देश की हर मां का अपमान है। बिहार की जनता उन लोगों को सबक सिखाएगी जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की मां के खिलाफ अपमानजनक शब्द बोले।
केरल के तिरुवनंतपुरम से भी इस मुद्दे पर नाराजगी जताई गई। महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष नव्या हरीदास ने कहा, कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ गलत और असहनीय टिप्पणी की गई। राहुल गांधी को इस पर देश से माफी मांगनी चाहिए और आरोपी विधायक को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।
#WATCH | At an event in Bihar today, Prime Minister Narendra Modi responded to the derogatory remarks on him and his late mother at a Mahagathbandhan event last month.
— ANI (@ANI) September 2, 2025
A woman in Bihar, who was a part of the event where PM spoke, says, Mothers and sisters of the entire… https://t.co/Xxn4sDIcNo pic.twitter.com/yqgWT6x33s
क्या भारत पर टैरिफ हटाएंगे ट्रंप या करेंगे और सख़्त? आज होगा बड़ा फैसला!
मां को अपशब्द कहना हमारी संस्कृति नहीं : तेजस्वी का पीएम मोदी को पलटवार
जीने के लिए संघर्ष! बारिश में भीगती बुजुर्ग अम्मा की मुस्कुराहट ने किया भावुक
वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर फिर उठे सवाल, राजस्थान के इस खिलाड़ी के बयान ने मचाया बवाल
37 साल बाद पंजाब में भीषण बाढ़, 30 मौतें, लाखों प्रभावित
राष्ट्र विरोधी विदेशियों की भारत में नो एंट्री , नए आव्रजन नियमों का कड़ाई से पालन!
भारत से रिश्ते अच्छे, पर टैरिफ हटाने से इनकार: अमेरिकी राष्ट्रपति का कड़ा रुख
4 जून को याद कर भावुक हुए विराट कोहली, बोले - हमने अपनों को खो दिया...
करारी हार के बाद इंग्लैंड रैंकिंग में फिसला, वसीम जाफर ने उड़ाया माइकल वॉन का मज़ाक
बलूच लड़कियों संग सोना, निवस्त्र मर्दों के आगे परोसना, चीखों की आड़ में गुम करना: पाक आर्मी का काला सच