बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान भावुक हो उठे। मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि क्रेडिट कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर मोदी ने महिलाओं की भागीदारी, आत्मनिर्भरता और सम्मान को केंद्र में रखकर अपनी बातें कहीं।
दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह संबोधन पूरे बिहार की 20 लाख से अधिक मां, बहन और बेटियों ने सुना। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज और परिवार के लिए कितनी महत्वपूर्ण हैं, यह प्रधानमंत्री ने आज स्पष्ट रूप से बताया।
दिलीप जायसवाल की आँखों में आंसू तब आये जब उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गीय माताजी के लिए अपमानजनक शब्द कहे, जो दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। जायसवाल ने कहा कि इससे बड़ा पाप कोई नहीं हो सकता और बिहार की धरती ऐसे व्यवहार से शर्मसार हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मुद्दे पर विपक्ष को घेरा। उन्होंने कहा कि वह बिहार की जनता के सामने कहना चाहते हैं कि मां को गाली देने वालों को मोदी तो एक बार माफ कर भी देगा, लेकिन भारत की धरती मां के अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करती। प्रधानमंत्री ने राजद और कांग्रेस से इस कृत्य के लिए देश से माफी मांगने की मांग की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि सरकार की योजनाओं के केंद्र में महिलाएं हैं और बिहार की महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से बदलाव की बड़ी ताकत बन चुकी हैं। कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में सरकार की जिम्मेदारियों को दोहराई।
भाजपा ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि महिलाओं का सम्मान करना ही भारतीय संस्कृति और समाज का मूल आधार है, और किसी भी तरह की अभद्र टिप्पणी को जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।
#WATCH | Patna | Bihar BJP President Dilip Jaiswal says, Today, Prime Minister Modi gave financial help to the mothers and sisters of Bihar to make them self-reliant. 20 lakh mothers and sisters were listening to Prime Minister Modi...There can be no bigger sin than abusing the… https://t.co/yd02P5cshI pic.twitter.com/FHTlcbfaqE
— ANI (@ANI) September 2, 2025
शी जिनपिंग से मलेशियाई प्रधानमंत्री की पत्नी का इनकार: हाथ मिलाने की जगह नमस्ते , वीडियो वायरल
घर से स्कूटी निकालते वक्त महिला का हुआ बुरा हाल, वीडियो हुआ वायरल
बिहार में सियासी भूचाल: राहुल-तेजस्वी पर गाली देने का आरोप, 4 सितंबर को एनडीए का बंद का ऐलान
36 घंटे में दूसरी बार भयानक भूकंप! अफगानिस्तान में फिर मची तबाही
पार्टी में साजिश! बीआरएस से निलंबित होने के बाद के. कविता का इस्तीफा
पूरा गांव पलक झपकते ही समुद्र में समाया, कैमरे में कैद हुआ भयावह दृश्य!
दिल दहला देने वाला हादसा: बाइक बनी हेलीकॉप्टर , हेलमेट ने बचाई जान
क्या तारक मेहता में बनेंगे नए जेठालाल-दयाबेन? इन बातों से मिल रहे संकेत!
बारिश और भूस्खलन से मणिमहेश यात्रा बाधित, हजारों यात्री भरमौर में फंसे
कभी आंख मारकर दीवाना बनाने वाली नेशनल क्रश का ये हाल?