मैं आया इसलिए ताली या गया था इसलिए? , PM मोदी के ठहाके और सेमीकंडक्टर में भारत की प्रगति
News Image

नई दिल्ली: सेमिकॉन इंडिया 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हल्के-फुल्के अंदाज में अपनी बात शुरू की, जिससे पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा। उन्होंने कहा, कल रात ही मैं जापान और चीन की यात्रा करके वापस लौटा हूं। आप लोग मेरे जाने पर ताली बजा रहे हैं या आने पर?

इस सम्मेलन में भारत ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अपना पहला पूरी तरह से स्वदेशी 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर विक्रम पेश किया। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस प्रोसेसर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया। इस अवसर पर चार स्वीकृत प्रोजेक्ट्स के टेस्ट चिप्स भी प्रदर्शित किए गए।

पीएम मोदी ने कहा कि उनका टेक्नोलॉजी को लेकर एक स्वाभाविक पैशन है। उन्होंने जापान यात्रा के दौरान वहां के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा सान के साथ टोक्यो इलेक्ट्रोन फैक्ट्री जाने का अवसर मिलने का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि दुनिया भर के सेमीकंडक्टर एक्सपर्ट्स और 40-50 से ज्यादा देशों का यहां प्रतिनिधित्व भारत की इनोवेशन और यूथ पावर को दर्शाता है। पीएम मोदी ने कहा, The World Trusts India, The World Believes In India, And The World Is Ready To Build The Semiconductor Future With India.

हाल ही में जारी GDP के आंकड़ों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने हर उम्मीद और आकलन से बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं में चिंताएं हैं, लेकिन भारत ने 7.8 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल करके दिखाई है।

पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं शताब्दी की शक्ति छोटी सी चिप में सिमट गई है। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर्स का ग्लोबल मार्केट 600 बिलियन डॉलर्स तक पहुंच रहा है और अगले कुछ सालों में यह वन ट्रिलियन डॉलर को भी पार कर जाएगा। उन्हें विश्वास है कि भारत इस मार्केट शेयर में एक अहम हिस्सा हासिल करेगा।

उन्होंने बताया कि भारत ने 2021 में सेमीकॉन इंडिया प्रोग्राम शुरू किया और 2023 तक पहला सेमीकंडक्टर प्लांट अप्रूव हो गया। 2025 में 5 और प्रोजेक्ट्स क्लीयर किए गए हैं, जिनमें कुल मिलाकर 18 बिलियन डॉलर यानि डेढ़ लाख करोड़ रुपए से अधिक का इन्वेस्टमेंट हो रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार फाइल से फैक्ट्री का समय कम करने पर काम कर रही है। नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है, जिससे केंद्र और राज्यों के सारे अप्रूवल्स एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल रहे हैं। देश भर में प्लग एंड प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर मॉडल पर सेमीकंडक्टर पार्क्स बनाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत अब Backend से निकलकर एक Full Stack Semiconductor Nation बनने की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि सी जी पावर का पायलट प्लांट 28 अगस्त से शुरू हो गया है और केन्स का भी पायलट प्लांट शुरू होने वाला है।

(वंशवादियों को सत्ता में गरीब बर्दाश्त नहीं, अब मेरी स्वर्गीय मां को गालियां दिलवाने लगे हैं, कांग्रेस-RJD पर बरसे PM मोदी)

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

Dream11 से नाता टूटने के बाद BCCI का बड़ा फैसला, टीम इंडिया की जर्सी पर दिखेगा नया नाम!

Story 1

पटना में हथियारों का जखीरा बरामद, बालू कारोबारियों और मुखिया के ठिकानों पर छापेमारी!

Story 1

टीम इंडिया के टाइटल स्पॉन्सर नहीं बन पाएंगी ये कंपनियां - BCCI का सख्त निर्देश!

Story 1

गद्दे में दुबका सपा नेता! टांड में छिपा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Story 1

इंदौर के MY अस्पताल में चूहों का आतंक: एक बच्चे की मौत, नर्स निलंबित

Story 1

तेजस्वी का कट्टे पर डिस्को बयान: मांझी ने साधा आरजेडी पर निशाना, NDA को बताया जरुरी

Story 1

गुस्से में बल्ला लेकर बच्चे के पीछे दौड़ा बल्लेबाज!

Story 1

ट्रंप का चौंकाने वाला बयान: मैं मरा नहीं, जिंदा हूं!

Story 1

जापानी पर्यटक से रिश्वत: गुरुग्राम के तीन पुलिसकर्मी निलंबित

Story 1

एस्केलेटर का डर बना हंसी का पात्र: महिला चढ़ने से डरी, युवक की गोद में गिरी, फिर हुआ हास्यप्रद हादसा