गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा जापानी पर्यटकों से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इन पुलिसकर्मियों ने जापानी पर्यटकों से एक हजार रुपए लिए और चालान की रसीद भी नहीं दी.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और ट्रैफिक पुलिस की आलोचना होने के बाद अधिकारियों ने यह कार्रवाई की है. वीडियो में, एक होमगार्ड अपना मोबाइल नंबर देता हुआ दिखाई दे रहा है, और कह रहा है कि किसी के भी रोकने पर उससे बात करा दी जाए.
दरअसल, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों ने जापानी पर्यटक से पैसे लेकर चालान की रसीद नहीं दी. इतना ही नहीं, इन पुलिसकर्मियों ने पर्यटक और उसकी महिला साथी से पैसे लेकर मानो उन्हें गुरुग्राम ही नहीं, बल्कि पूरे हरियाणा के लिए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने का पास ही दे दिया.
होमगार्ड ने महिला को अपना मोबाइल नंबर देते हुए यहां तक कहा कि अगर कोई रोके तो वह उससे बात करा दे. उसने यह भी कहा कि आज ही नहीं, बल्कि कभी भी गुरुग्राम ही नहीं, बल्कि पूरे हरियाणा में अगर कोई रोक ले तो वह उसका दोबारा चालान नहीं होने देगा.
वायरल वीडियो में एक महिला स्कूटी चला रही है और उसके साथ एक जापानी नागरिक बैठा हुआ है. जैसे ही स्कूटी सवार युवती एक ट्रैफिक सिग्नल से यू-टर्न लेती है, ट्रैफिक पुलिस उसे रोक लेती है. हेलमेट न होने की बात कहकर उनकी स्कूटी के दस्तावेज सहित महिला चालक का लाइसेंस भी चेक किया जाता है.
इसके बाद हेलमेट नहीं होने की बात कहकर कांस्टेबल द्वारा उनका एक हजार रुपए का चालान किए जाने की बात कही जाती है. यह सुनकर जापानी नागरिक पुलिसकर्मियों को पैसे दे देता है. हालांकि, पैसे लेते ही होमगार्ड उन्हें जाने के लिए कहता है और रसीद मांगने पर भी उन्हें रसीद नहीं दी जाती है.
पैसे देने के बाद जब युवती पुलिसकर्मियों से रसीद मांगती है, तो उन्हें रसीद नहीं दी जाती है. उन्हें कहा जाता है कि वह आगे उन्हें कोई भी पकड़े बस इतना कह देना कि पीछे चालान हो गया. उन्होंने पूरे दिन तक चालान नहीं होने देने का दावा किया.
काफी देर तक रसीद देने को लेकर महिला और पुलिसकर्मियों के बीच बातचीत हुई और लगातार रसीद मांगी गई, जिस पर होमगार्ड उन्हें अपना मोबाइल नंबर दे देता है और कहता है कि गुरुग्राम ही नहीं, बल्कि पूरे हरियाणा में जब भी उन्हें कोई पुलिसकर्मी रोके तो बस फोन पर बात करा दें.
इस दौरान यहां जापानी नागरिक पुलिसकर्मियों को अन्य वाहन चालकों को नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाता है, लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी ने जापानी नागरिक की बातों पर ध्यान नहीं दिया.
वीडियो वायरल होने पर ट्रैफिक पुलिस के उच्च अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए मौके पर तैनात ज़ेडओ ईएसआई करन सिंह, कांस्टेबल शुभम और होम गार्ड भूपेंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. डीसीपी ट्रैफिक ने उनके खिलाफ जांच के आदेश भी दिए हैं.
मेहमानों को तो छोड़ देते..
— NDTV India (@ndtvindia) September 2, 2025
गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने जापानी टूरिस्ट से एक हजार रुपए रिश्वत ली. मामला संज्ञान में आने पर जोन ऑफिसर करन सिंह, कांस्टेबल शुभम, होमगार्ड भूपेंद्र सस्पेंड कर दिए गए हैं.#Gurugram #Haryana #JapaniTourist pic.twitter.com/8NgFbG10we
अमेरिकी टैरिफ: भारत के साथ एकतरफा रिश्ता , SCO समिट के बाद ट्रंप का पहला बयान, हार्ले डेविडसन का बचाव क्यों?
दिल्ली में बाढ़ का कहर: लोहा पुल बंद, ट्रेनें रद्द, निचले इलाकों में हाहाकार
हिमाचल प्रदेश में तबाही: चट्टानों ने गाड़ियों को रौंदा, नेशनल हाइवे ध्वस्त
मुझ पर उंगली उठाई तो माँ बीच से फाड़ देगी! - सपा नेताओं पर भड़की बीजेपी विधायक की बेटी
क्या पुतिन का शहबाज़ शरीफ़ को पारंपरिक साझेदार कहना भारत के लिए बढ़ाएगा टेंशन?
निफ्टी हुआ शून्य , जेरोधा में तकनीकी खराबी; यूजर्स ने नितिन कामथ को सुनाई खरी-खोटी
फ्लाईओवर पर जलती कार का खौफनाक मंजर, जान बचाने भागे लोग
पंजाब में बाढ़: भारतीय सेना बनी मसीहा, चला रही राहत और बचाव अभियान
पंजाब-हरियाणा में बारिश का कहर, पंचकूला में स्कूल वैन पर गिरा पेड़, घायल होने की आशंका!
राष्ट्र विरोधी विदेशियों की भारत में नो एंट्री , नए आव्रजन नियमों का कड़ाई से पालन!