प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की महिलाओं को तोहफा देते हुए राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की रैली में उनकी मां को बोले गए अपशब्दों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।
मोदी ने राहुल गांधी और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि नामदार लोग गरीब की पीड़ा नहीं समझते। उन्होंने सवाल किया कि उनकी मां की क्या गलती थी जो उन्हें गाली दी गई।
मोदी ने कहा, मेरी मां, जिनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, जिनका शरीर भी अब नहीं है, उन्हें आरजेडी-कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं। यह बहुत दुख, कष्ट और पीड़ा देने वाला है। यह सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है।
उन्होंने कहा कि बिहार में जो कुछ हुआ, उसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। आरजेडी-कांग्रेस के मंच से उनकी मां को गालियां दी गईं, जो देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है।
मोदी ने बिहार की जनता से आरजेडी और कांग्रेस से जवाब मांगने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हर गली-मोहल्ले से एक ही आवाज आनी चाहिए: मां को गाली... नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे...।
मोदी ने कहा कि वह तो गाली देने वालों को माफ कर भी देंगे, लेकिन भारत की धरती मां का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
उन्होंने बिहार के संस्कारों की चर्चा करते हुए कहा कि एक गरीब मां तपकर अपने बच्चों को शिक्षा-दीक्षा देती है, ऊंचे संस्कार देती है। इसलिए मां का स्थान देवी-देवताओं से भी ऊपर माना जाता है।
मोदी ने कहा कि एक गरीब मां की तपस्या, उसके बेटे की पीड़ा शाही खानदानों में पैदा हुए युवराज नहीं समझ सकते। ये नामदार लोग सोने-चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और देश और बिहार की सत्ता को अपने खानदान की विरासत मानते हैं।
बिहार चुनाव से पहले गाली पर सियासी बवंडर शुरू हो गया है। अब देखना यह होगा कि पीएम मोदी के बयान के बाद कांग्रेस और आरजेडी इस पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी...बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है। ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है। मुझे पता है कि आप सबको… pic.twitter.com/w6ljRIS6AB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2025
मध्य प्रदेश में एडवेंचर का रोमांच: गांधीसागर और कूनो फॉरेस्ट रिट्रीट का आगाज!
रीवा में पुलिस का अजब कारनामा: पहले चाय-बिस्किट, फिर लाठीचार्ज!
जापानी पर्यटक से रिश्वत: गुरुग्राम के तीन पुलिसकर्मी निलंबित
फिल्म रिव्यू के नाम पर वसूली: निर्माता परिषद कानूनी कार्रवाई की तैयारी में
अंडरपास डूबे, सड़कें बनीं तालाब, पार्किंग भी जलमग्न: दिल्ली-नोएडा में बारिश का कहर
मौत को छूकर टक से वापस! हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर बाल-बाल बचे यात्री, मंजर देख उड़ जाएंगे होश
संजू सैमसन के बारे में वो राज जो किसी को नहीं पता, नीतीश राणा ने किया खुलासा!
तेजस्वी का कट्टे पर डिस्को बयान: मांझी ने साधा आरजेडी पर निशाना, NDA को बताया जरुरी
यमुना का तांडव: दिल्ली में हाहाकार, मॉनेस्ट्री मार्केट जलमग्न, NDRF तैनात
चीन में पुतिन और शहबाज की गर्मजोशी भरी मुलाकात, पाक पीएम को रूस आने का न्योता