भारत ने सेमीकंडक्टर तकनीक के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। देश में निर्मित पहली सेमीकंडक्टर चिप को आज लॉन्च किया गया।
केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में बनी पहली चिप भेंट की। इस अवसर पर, उन्होंने विक्रम 32-बिट प्रोसेसर और चार अन्य स्वीकृत परियोजनाओं के टेस्ट चिप्स भी प्रस्तुत किए। इस चिप को इसरो की सेमीकंडक्टर लैब में विकसित किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में Semicon India 2025 का उद्घाटन किया। आईटी मंत्री वैष्णव ने बताया कि कुछ साल पहले प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच से इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन की शुरुआत हुई थी। केवल साढ़े तीन वर्षों में ही भारत ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जैसे तेल को ब्लैक गोल्ड कहा जाता है, वैसे ही सेमीकंडक्टर चिप डिजिटल डायमंड है। 21वीं सदी की तरक्की इन्हीं चिप्स पर आधारित है। एक छोटा-सा चिप आने वाले समय में बड़ी प्रगति और नवाचार लेकर आएगा। भारत इस क्रांति में बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है। आज भारत में पांच सेमीकंडक्टर यूनिट्स पर तेजी से काम चल रहा है।
मंत्री वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी को आज पहला मेड-इन-इंडिया चिप सौंपना इस सफर की बड़ी उपलब्धि है और आने वाले समय में भारत इस क्षेत्र में और मजबूत बनेगा।
Semicon India 2025 सम्मेलन की शुरुआत हो गई है, जो 4 सितंबर तक चलेगा। इस सम्मेलन में 48 से ज्यादा देशों से करीब 2,500 प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। यहां सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन, एडवांस पैकेजिंग प्रोजेक्ट्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रिसर्च, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग और निवेश के नए अवसरों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले 2-3 महीनों में देश के दो और नए प्लांट्स से चिप्स का प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। साथ ही, चार और सेमीकॉन यूनिट्स की मैन्युफैक्चरिंग पर भी तेजी से काम किया जा रहा है। इसका फायदा भारत की डिजिटल इकॉनमी, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और रोजगार के नए अवसरों पर साफ तौर पर दिखाई देगा।
First ‘Made in Bharat’ Chips! 🇮🇳 pic.twitter.com/QYFGA4HFLG
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) September 2, 2025
अमेरिकी टैरिफ: भारत के साथ एकतरफा रिश्ता , SCO समिट के बाद ट्रंप का पहला बयान, हार्ले डेविडसन का बचाव क्यों?
बाढ़ का पानी वरदान! टब में भर लें: पाक रक्षा मंत्री का अजीब तर्क
जापानी पर्यटक से रिश्वत: गुरुग्राम के तीन पुलिसकर्मी निलंबित
बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा दांव: होमगार्ड और ग्राम कचहरी सचिवों की सैलरी में भारी इजाफा!
ट्रंप का बड़ा ऐलान: इस्तीफा नहीं, डिफेंस पर फैसला, यूएस स्पेस कमांड मुख्यालय अलबामा में शिफ्ट
दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम में फिर बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
घर से स्कूटी निकालते वक्त महिला का हुआ बुरा हाल, वीडियो हुआ वायरल
पटना में मुंबई का अनुभव: शुरू हुई ओपन डबल डेकर बस सेवा
पवन खेड़ा पर दो वोटर आईडी का आरोप, चुनाव आयोग का नोटिस, कांग्रेस नेता ने आयोग को घेरा
शुभेंदु अधिकारी विधानसभा से निलंबित, स्पीकर ने क्यों की कार्रवाई?