दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर जमकर बरसे हैं। वजह है ललित मोदी द्वारा हाल ही में आईपीएल 2008 के थप्पड़कांड का वीडियो सार्वजनिक करना।
यह वही घटना है, जिसमें हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था। यह वाकया मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच हुए मैच के बाद हुआ था। उस समय हरभजन मुंबई इंडियंस और श्रीसंत किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा थे।
उस वक्त इस विवाद ने क्रिकेट जगत में भूचाल ला दिया था। हरभजन सिंह को पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया था। हालाँकि, उस वक़्त ब्रॉडकास्टर ने इस घटना का सीधा प्रसारण नहीं किया था क्योंकि उस दौरान विज्ञापन ब्रेक चल रहा था। दोबारा लाइव कवरेज शुरू होने पर श्रीसंत रोते हुए दिखाई दिए थे।
अब, इतने सालों बाद, ललित मोदी ने अनदेखा वीडियो जारी किया, जिससे हरभजन सिंह गुस्से से लाल हो गए।
हरभजन सिंह ने एक साक्षात्कार में कहा, जिस तरह से वो वीडियो लीक हुआ, वो सरासर गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। इसके पीछे उनका (ललित मोदी) कोई स्वार्थ रहा होगा। 18 साल पहले जो हुआ, उसे लोग भूल चुके थे। अब इसे फिर से याद दिलाया जा रहा है।
हरभजन सिंह ने माना कि यह उनकी गलती थी और वो इस घटना को लेकर शर्मिंदा हैं। उन्होंने कहा, जो कुछ हुआ, उसके लिए मुझे पछतावा है। खेल में कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है। इंसान गलतियां करता है, मैंने भी की। मैंने कई बार कहा है कि यह मेरी गलती थी और मुझे अफसोस है। मैंने भगवान गणेश से प्रार्थना की है कि अगर दोबारा कोई गलती करूं तो मुझे माफ कर दें।
हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत दोनों ही इस घटना को पीछे छोड़ चुके हैं। दोनों आगे चलकर भारतीय टीम में साथ खेले। दोनों 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे। रिटायरमेंट के बाद भी दोनों ने दोस्ताना रिश्ता बनाए रखा है और लीजेंड्स लीग्स में साथ खेल चुके हैं।
इस पूरे मामले पर श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने भी ललित मोदी की आलोचना की और कहा कि उन्होंने केवल सस्ती लोकप्रियता के लिए वीडियो जारी करके भावनाओं को चोट पहुंचाई है।
*One of the wildest moments in IPL history, Unseen footage of the Bhajji–Sreesanth slapgate that never been aired#IPL pic.twitter.com/E9Ux8bodOW
— Vishal (@Fanpointofviews) August 29, 2025
क्या तेजस्वी यादव बने कांग्रेस के नंबर 2 खिलाड़ी?
लव जिहाद पर आधारित आयशा फिल्म का पोस्टर वायरल, विवाद बढ़ने की आशंका
71वीं बीपीएससी परीक्षा 13 सितंबर को, अफवाहों पर विराम!
12 गेंदों में 11 छक्के: कौन है ये तूफानी बल्लेबाज, जो IPL में मचा सकता है धमाल?
पुलिसवाली पत्नी का बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस, पति ने रंगे हाथों पकड़ा!
पुतिन ने कहा प्रिय दोस्त , मोदी बोले मुश्किल वक्त का साथी ... SCO में भारत-रूस की गहरी दोस्ती
गिलगित-बाल्टिस्तान में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, दो पायलट समेत पांच की मौत
अफगानिस्तान में भीषण भूकंप: 250 की मौत, 500 घायल
18 साल बाद फिर थप्पड़कांड: ललित मोदी पर भड़के हरभजन सिंह!
महिला विश्व कप 2025: प्राइज मनी में भारी उछाल, विजेता टीम को मिलेंगे करोड़ों!