केरल क्रिकेट लीग (KCL) में एक खिलाड़ी ने अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन से पूरे देश में सनसनी फैला दी है। यह खिलाड़ी हैं सलमान निजार, जिन्होंने मात्र 12 गेंदों में 11 छक्के लगाकर क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया है। अपनी 26 गेंद की नाबाद पारी में उन्होंने 86 रन बनाए, जिसमें 12 छक्के शामिल थे, लेकिन कोई चौका नहीं। हर कोई जानना चाहता है कि ये सलमान निजार आखिर कौन हैं और कहां से आए हैं?
कालीकट ग्लोबस्टार्स और त्रिवेंद्रम रॉयल्स के बीच हुए मैच में त्रिवेंद्रम ने कालीकट को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। कालीकट ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 186 रन बनाए, जिसमें से 86 रन सलमान निजार ने ही बनाए थे। जवाब में त्रिवेंद्रम की टीम 173 रन पर सिमट गई और कालीकट ने 13 रनों से मैच जीत लिया। सलमान निजार को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सलमान निजार जब बल्लेबाजी करने आए तो शुरुआत में संघर्ष कर रहे थे। 18वें ओवर तक उन्होंने 13 गेंदों में 17 रन बनाए थे। 19वें ओवर में अनुभवी गेंदबाज बासिल थम्पी गेंदबाजी करने आए और फिर जो हुआ वो अविश्वसनीय था। निजार ने थम्पी के इस ओवर में लगातार छक्के लगाए और 31 रन बटोरे।
असली तूफान तो आखिरी ओवर में आया, जब अभिजीत प्रवीन गेंदबाजी कर रहे थे। निजार ने पहली गेंद पर छक्का जड़ा, फिर गेंदबाज ने एक वाइड और एक नो-बॉल फेंकी। इसके बाद निजार ने बाकी बची सभी पांच गेंदों पर छक्के लगाए। इस ओवर में कुल 40 रन बने।
28 साल के सलमान निजार केरल के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं। उन्होंने अब तक 32 फर्स्ट क्लास मैचों में 1471 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा, 26 लिस्ट ए मैचों में 589 और 27 टी20 मुकाबलों में 450 रन बनाए हैं। वह संजू सैमसन के साथ केरल की टीम में खेलते हैं।
पिछले साल नवंबर में निजार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ भी तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के आखिरी ओवर में 6, 4, 6, 6 रन बनाए थे।
माना जा रहा है कि सलमान निजार पर अगले आईपीएल ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है। खबरें तो ये भी हैं कि चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने उन्हें अपना अगला टारगेट बना लिया है। अगर ऐसा होता है तो सलमान आईपीएल में करोड़पति बन सकते हैं।
The final over was pure annihilation! Salman rewrote the final over with six brutal signatures. 🖋️💣#KCLSeason2 #KCL2025 pic.twitter.com/gVYjHxhp3H
— Kerala Cricket League (@KCL_t20) August 30, 2025
उफान पर यमुना, दिल्ली डूबने के कगार पर! वजीराबाद ब्रिज बंद, मेट्रो स्टेशन से संपर्क टूटा!
बड़ी राहत! 22 सितंबर से इन चीज़ों पर नहीं लगेगा एक भी रुपया टैक्स
किम जोंग उन के जाने के बाद मची अफ़रा-तफ़री: कुर्सियां और गिलास तक सैनिटाइज!
गर्भवती महिला को रोका, स्कूल जा रही टीचर से धक्का-मुक्की: बिहार बंद में बवाल
गुरुग्राम में बारिश का कहर: 10 गुना किराया और कमर तक पानी, लोग भूले नहीं पाएंगे वो रात!
बिहार: फिल्मी स्टाइल में एनकाउंटर, बाइक पर पुलिस, स्कॉर्पियो पर अपराधी, खौफनाक जंग का लाइव वीडियो वायरल
दिल्ली में बाढ़: सिविल लाइन और कश्मीरी गेट डूबे, NDRF ने संभाला मोर्चा!
मौत को छूकर लौटा बाइक सवार: हेलमेट ने बचाई जान, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल
दिल्ली में बाढ़ का कहर: जिन्हें बचाना था, वो राहत शिविर ही डूबे!
दिल्ली डूबी! मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचा बाढ़ का पानी