चीन के तियानजिन में चल रहे SCO शिखर सम्मेलन 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक मंच पर आने के बाद अमेरिका की प्रतिक्रिया सामने आई है.
अमेरिकी विदेश विभाग और अमेरिकी अधिकारियों ने भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर एक विशेष बयान जारी किया है. इसमें दोनों देशों के बीच मजबूत साझेदारी और सहयोग पर जोर दिया गया है.
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि भारत और अमेरिका की साझेदारी लगातार नई ऊंचाइयों तक पहुंच रही है, और यह 21वीं सदी का परिभाषित संबंध बन चुका है.
बयान में यह भी कहा गया है कि अमेरिका इस महीने विशेष रूप से भारत-अमेरिका के नागरिकों, प्रगति और संभावनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जो दोनों देशों को आगे बढ़ाने में मदद कर रही हैं.
रुबियो ने अपने बयान में नवाचार, रक्षा और द्विपक्षीय संबंधों में सहयोग का उल्लेख किया. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि दोनों देशों के नागरिकों के बीच स्थायी मित्रता ही इस साझेदारी की असली ताकत है और यही भविष्य की दिशा तय कर रही है.
अमेरिका ने अपने बयान के साथ एक सोशल मीडिया अभियान भी शुरू किया है. #USIndiaFWDforOurPeople हैशटैग को फॉलो करने का आह्वान किया गया है ताकि अमेरिका और भारत के बीच सहयोग, प्रगति और साझेदारी को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया जा सके.
यह ट्वीट ऐसे समय में आया है जब चीन के तियानजिन में प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति जिनपिंग और राष्ट्रपति पुतिन के बीच गर्मजोशी भरी मुलाकात हुई. इस मुलाकात को वैश्विक मंच पर एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने SCO शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन में कहा, ग्लोबल साउथ की आकांक्षाओं को पुराने और आउटडेटेड फ्रेमवर्क में सीमित रखना भविष्य की पीढ़ियों के प्रति अन्याय है. नई पीढ़ी के बहुरंगी सपनों को हम पुराने जमाने की ब्लैक एंड व्हाइट स्क्रीन पर नहीं दिखा सकते. इसके लिए हमें स्क्रीन बदलनी होगी.
प्रधानमंत्री ने इस संदेश के जरिए दुनिया को बदलाव को स्वीकार करने और नई सोच अपनाने का संकेत दिया, ताकि वैश्विक साझेदारी और विकास की राह में युवाओं की रचनात्मकता और आकांक्षाओं का सही सम्मान हो सके.
The partnership between the United States and India continues to reach new heights — a defining relationship of the 21st century. This month, we’re spotlighting the people, progress, and possibilities driving us forward. From innovation and entrepreneurship to defense and… pic.twitter.com/tjd1tgxNXi
— U.S. Embassy India (@USAndIndia) September 1, 2025
यूएस ओपन 2025: जैनिक सिनर के बैग से खिलवाड़! कोर्ट पर फैन की हरकत से मचा हड़कंप
इरफान पठान का हुक्का कांड पर पलटवार, धोनी के साथ पीने का किया वादा!
ILT20 का चौथा सीजन: 2 दिसंबर 2025 से होगा आगाज, जानिए कौन सी टीमें लेंगी हिस्सा!
अगले 3 घंटों में मौसम का कहर: IMD का अलर्ट, 8 जिलों में बाढ़ का खतरा
प्रेमानंद महाराज के 5 पांडव : कोई सेना से, कोई CA, तो कोई इंजीनियर, जानें कौन हैं ये 24 घंटे साथ रहने वाले भक्त
किम जोंग उन के जाने के बाद मची अफ़रा-तफ़री: कुर्सियां और गिलास तक सैनिटाइज!
किम जोंग उन के हर निशान मिटा देता है उनका स्टाफ, बाथरूम से सिगरेट तक पर निगरानी, क्यों?
आईआईटी मद्रास ने रचा इतिहास, एनआईआरएफ 2025 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार!
जीएसटी काउंसिल बैठक: आगामी सुधारों से नागरिकों और कारोबारियों को मिलेगी राहत
मलेशियाई पीएम की पत्नी का जिनपिंग से हाथ मिलाने से इनकार! भारत हुआ हैरान