वेस्ट दिल्ली लायंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 के दूसरे सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है।
31 अगस्त (रविवार) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 6 विकेट से पराजित किया।
वेस्ट दिल्ली लायंस को जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने दो ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया।
टीम की जीत के नायक कप्तान नीतीश राणा रहे, जिन्होंने 49 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। राणा ने अपनी पारी में 7 छक्के और 4 चौके लगाए।
डीपीएल के पहले सीजन का खिताब ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को हराकर जीता था।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट दिल्ली लायंस की शुरुआत निराशाजनक रही और 5 ओवर में उनका स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 48 रन था।
यहां से कप्तान नीतीश राणा ने मोर्चा संभाला। उन्होंने पहले मयंक गुसाईं (11 गेंदों पर 15 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की।
इसके बाद नीतीश राणा ने ऋतिक शौकीन के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए नाबाद 85 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई।
ऋतिक शौकीन ने 27 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 7 विकेट पर 173 रन बनाए।
सेंट्रल दिल्ली किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। एक समय उनका स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 78 रन था।
युगल सैनी और प्रांशु विजयरन के बीच सातवें विकेट के लिए हुई 78 रनों की साझेदारी ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
युगल सैनी ने 48 गेंदों में 65 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
प्रांशु विजयरन 24 गेंदों में 50 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 3 चौके लगाए।
वेस्ट दिल्ली लायंस की ओर से मनन भारद्वाज और शिवांक वशिष्ठ ने 2-2 विकेट लिए। कप्तान नीतीश राणा, शुभम दुबे और मयंक गुसाईं को 1-1 विकेट मिला।
West Delhi Lions – Champions of Adani Delhi Premier League 2025! 🏆
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 31, 2025
West Delhi Lions | Nitish Rana | Delhi Premier League 2025 | #AdaniDPL2025 #DPL2025 #DPL #Delhi #Cricket pic.twitter.com/k8jyk4ca7r
एसएस राजामौली की SSMB29: पठान को पछाड़, 120 देशों में मचाएगी धमाल!
ट्रंप का चौंकाने वाला बयान: मैं मरा नहीं, जिंदा हूं!
किम जोंग उन के उठते ही, कुर्सी को टिशू पेपर से क्यों घिसने लगे उत्तरी कोरियाई अधिकारी?
दुश्मनों के लिए चेतावनी! इजरायल का निगरानी क्षमता को मजबूत करने वाला कदम
पुतिन-किम जोंग संग 26 देशों के नेता, अमेरिका तक मारक मिसाइलें और 80 हजार कबूतर: चीन का यादगार विजय दिवस
बारिश और भूस्खलन से मणिमहेश यात्रा बाधित, हजारों यात्री भरमौर में फंसे
बीजेपी का पलटवार: पवन खेड़ा की पत्नी के पास भी मिले दो वोटर आईडी कार्ड!
गद्दे में दुबका मिला जिला बदर सपा नेता कैश खां, पुलिस ने टांड़ से उतारा
आमिर खान की भतीजी जेन खान का बोल्ड वीडियो वायरल, डीप नेक टॉप ने मचाया तहलका
जमशेदपुर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में डकैती, संचालक को गोली मारी