रविवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री मोदी के बीच हुई मुलाकात के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखे प्रहार किए। कांग्रेस ने सवाल उठाया कि क्या न्यू नॉर्मल को चीन की आक्रामकता और सरकार की कायरता से परिभाषित किया जाना चाहिए।
कांग्रेस का आरोप है कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का चीन के साथ सुलह पर ज़ोर वास्तविकता में उसकी क्षेत्रीय आक्रामकता को सही ठहरा रहा है। तियानजिन में शी जिनपिंग के साथ अपनी बैठक में, पीएम मोदी ने कहा था कि भारत आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर चीन के साथ अपने संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग की बैठक का मूल्यांकन इस संदर्भ में किया जाना चाहिए कि जून 2020 में गलवान घाटी में चीनी आक्रमण के कारण हमारे 20 वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 19 जून 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने चीन को क्लीन चिट दे दी थी।
रमेश ने कहा कि सेना प्रमुख ने लद्दाख में चीन के साथ सीमा पर पूर्ववत स्थिति बहाल करने की मांग की थी। उन्होंने कहा, ऐसा न करने के बावजूद, मोदी सरकार ने चीन के साथ सुलह की दिशा में कदम उठाए, जिससे अप्रत्यक्ष रूप से उस क्षेत्र में चीन की आक्रामकता को वैधता मिल गई।
कांग्रेस ने पाकिस्तान के साथ चीन की जुगलबंदी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 4 जुलाई को उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राहुल सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के साथ चीन की जुगलबंदी के बारे में बात की थी। कांग्रेस ने कहा कि इस अशुभ गठबंधन का कड़ा जवाब देने के बजाय, मोदी सरकार ने चुपचाप इसे नियति मान लिया और अब चीन को राजकीय यात्राओं से पुरस्कृत कर रही है।
कांग्रेस ने यारलुंग त्सांगपो पर चीन द्वारा एक विशाल जलविद्युत परियोजना की घोषणा पर भी चिंता व्यक्त की, जिसका हमारे पूर्वोत्तर राज्यों पर बहुत गंभीर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इस मुद्दे पर एक शब्द भी नहीं कहा।
रमेश ने यह भी दावा किया कि चीन से आयात की अनियंत्रित डंपिंग जारी है, जिससे हमारी एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम) इकाइयाँ बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।
• चीन ने गलवान घाटी में हमारे 20 जांबाज सैनिकों की जान ले ली
— Congress (@INCIndia) August 31, 2025
• ऑपरेशन सिंदूर के वक्त चीन खुलकर पाकिस्तान का साथ दे रहा था
• चीन ने पाकिस्तान को लाइव अपडेट दिए
चीन की इन नापाक हरकतों पर नरेंद्र मोदी ने सख्त कदम उठाया. मुस्कराते हुए चीन के राष्ट्रपति से हाथ मिलाया. pic.twitter.com/fDquMqXwTi
जमशेदपुर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में डाका, फायरिंग और दुकानदार की पिटाई, सीसीटीवी में कैद वारदात!
रायपुर के बेबीलोन टावर में भीषण आग, रेस्टोरेंट में फंसे सात लोग बचाए गए
मीडिएटर का ताज छीना! ट्रंप-जिनपिंग की सीजफायर पर टक्कर, जानी दुश्मनों में दोस्ती
एशिया कप 2025: भारत को पाकिस्तान से ज्यादा इस टीम से रहना होगा सावधान!
पंजाब बाढ़: शाहरुख से आलिया तक, सितारों ने दिखाई चिंता, किसी ने गोद लिए गांव, कोई चला रहा रिलीफ कैंप
यमुना का तांडव: दिल्ली में हाहाकार, मॉनेस्ट्री मार्केट जलमग्न, NDRF तैनात
इजराइल का वेस्ट बैंक पर कब्ज़ा: नया नक्शा, फिलीस्तीन में हड़कंप!
इंसानी लालच का नतीजा: उत्तराखंड में बाढ़ में बह गया तेंदुआ, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल
दिल्ली में बारिश का कहर: कालिंदी कुंज, वासुदेव घाट और यमुना बाजार जलमग्न
पुतिन से मुलाकात के बाद किम जोंग उन की टीम ने मिटाए सारे सबूत!