इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम राजस्थान रॉयल्स और भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का साथ अब नहीं रहा. द्रविड़ ने 30 अगस्त को राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है.
राजस्थान रॉयल्स की ओर से जारी बयान में कहा गया कि द्रविड़ को फ्रेंचाइजी में एक बड़े पद की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया. यह इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब मौजूदा कप्तान संजू सैमसन के भी राजस्थान रॉयल्स से बाहर निकलने की अटकलें तेज हैं.
द्रविड़ की कोचिंग में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में निराशाजनक रहा था. टीम ने 14 में से केवल 4 मुकाबले जीते और अंकतालिका में नौवें स्थान पर रही.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स में आंतरिक कलह चल रही थी. टीम मैनेजमेंट अगले सीजन के लिए कप्तान के तौर पर तीन नामों पर विचार कर रहा था: संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और रियान पराग. सहमति नहीं बन पा रही थी.
कुछ लोग रियान पराग को कप्तानी देने के पक्ष में थे, क्योंकि उन्होंने पिछले आईपीएल सीजन में संजू सैमसन की अनुपस्थिति में 8 मैचों में टीम का नेतृत्व किया था. हालांकि, उन 8 मैचों में से राजस्थान रॉयल्स केवल 2 में ही जीत पाई.
एक अन्य समूह का मानना था कि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को कप्तान बनाया जाना चाहिए क्योंकि वह टीम का भविष्य हैं. जायसवाल ने अभी तक राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी नहीं की है, लेकिन उनकी इच्छा जगजाहिर है.
तीसरा समूह चाहता था कि नेतृत्व में कोई बदलाव न हो और संजू सैमसन को ही कप्तान बने रहने दिया जाए. सैमसन अभी भी चर्चा के केंद्र में हैं. यह भी कहा जा रहा है कि अगर उन्होंने राजस्थान रॉयल्स से खुद को ट्रेड करने की मांग की तो वे 2026 सीजन से पहले किसी दूसरी टीम में शामिल हो सकते हैं.
माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ ने शायद कप्तानी को लेकर चल रही गुटबाजी के कारण राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ने का फैसला किया है. अब राजस्थान रॉयल्स को एक नए हेड कोच की तलाश भी करनी होगी. चर्चा है कि कुमार संगकारा यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
संक्षेप में, राजस्थान रॉयल्स में कप्तानी और कोच दोनों को लेकर अनिश्चितता है और अंदर ही अंदर गहरा असमंजस बना हुआ है.
Your presence in Pink inspired both the young and the seasoned. 💗
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 30, 2025
Forever a Royal. Forever grateful. 🤝 pic.twitter.com/XT4kUkcqMa
टी20 सीरीज के लिए जॉर्डन कॉक्स की इंग्लैंड टीम में एंट्री, बड़ा फैसला!
दुश्मनों के लिए चेतावनी! इजरायल का निगरानी क्षमता को मजबूत करने वाला कदम
जियो का धमाका: 9वीं वर्षगांठ पर अनलिमिटेड डेटा और एक महीना मुफ़्त!
तेजस्वी यादव के डांस पर प्रशांत किशोर का तंज: राघोपुर बाढ़ में, विधायक मरीन ड्राइव पर नाच रहे!
GST परिषद का फैसला: दिवाली से पहले मोदी सरकार का तोहफा, AC, फ्रिज, टीवी, और कार समेत कई चीजें होंगी सस्ती
GST के नए स्लैब: क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा? वित्त मंत्री ने दी विस्तृत जानकारी
ट्रंप का चौंकाने वाला बयान: मैं मरा नहीं, जिंदा हूं!
इंसानी लालच का नतीजा: उत्तराखंड में बाढ़ में बह गया तेंदुआ, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल
गर्लफ्रेंड का फोन बिजी, आशिक ने काट दी पूरे गांव की बिजली
भारी बारिश का कहर जारी: घरों में दुबके लोग, मौसम विभाग का अलर्ट!