प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 125वें एपिसोड में देश को संबोधित किया। उन्होंने हाल की प्राकृतिक आपदाओं और बाढ़ से हुई तबाही पर दुख जताया।
प्रधानमंत्री ने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा, जो खेलता है, वो खिलता है।
मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हुए दो बड़े खेल आयोजनों का जिक्र किया जिन पर शायद लोगों ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। पुलवामा में पहली बार डे-नाइट क्रिकेट मैच हुआ, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। यह रॉयल प्रीमियर लीग का हिस्सा था, जिसमें जम्मू-कश्मीर की विभिन्न टीमों ने भाग लिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले यह सोचना भी मुश्किल था, लेकिन अब देश बदल रहा है और युवा खेलों की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।
मोदी ने देश के पहले खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल की चर्चा की, जो श्रीनगर की खूबसूरत डल झील पर आयोजित हुआ। उन्होंने कहा कि इतने भव्य आयोजन के लिए डल झील से बेहतर जगह कोई नहीं हो सकती थी। इस फेस्टिवल में पूरे देश से 800 से ज्यादा एथलीट्स ने हिस्सा लिया, जिनमें महिलाओं की भागीदारी भी लगभग पुरुषों के बराबर रही। प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश को सबसे ज्यादा मेडल जीतने पर बधाई दी। इसके बाद हरियाणा और ओडिशा का नाम रहा।
कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा की रश्मिता साहू और श्रीनगर के मोहसिन अली नाम के दो युवा खिलाड़ियों से बात की। दोनों ने अपने संघर्ष और अनुभव साझा किए।
रश्मिता साहू ने बताया कि वह एक कैनोइंग खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2017 में खेलों की दुनिया में प्रवेश किया और कैनोइंग से शुरुआत की। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया है, जिनमें नेशनल चैम्पियनशिप और नेशनल गेम्स शामिल हैं। उनके पास अब तक 41 मेडल हैं, जिनमें 13 गोल्ड, 14 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज शामिल हैं।
रश्मिता साहू ने कहा, मैं एक ऐसे गांव से आती हूं जहां खेलकूद की कोई सुविधा नहीं थी। पास की नदी में नावें चलती थीं, और वहीं से मेरी कहानी शुरू हुई। एक दिन मैं दोस्तों के साथ तैर रही थी, तभी मैंने पहली बार कैनोइंग-कायकिंग की नाव देखी। मुझे नहीं पता था कि ये क्या है, लेकिन मुझे बहुत रोचक लगा। उसी समय मैंने तय कर लिया कि मुझे यही करना है। मैं घर गई और पापा से कहा कि मुझे ये खेल सीखना है।
रश्मिता साहू के पिता मछुआरे हैं।
*PM Modi s 125th Edition of Mann Ki Baat | PM Modi says, To bring to you the experience of this event (Khelo India Water Sports Festival), I thought of also speaking to two players who participated in it. One of them is Rasmita Sahoo from Odisha and the other is Moshin Ali of… pic.twitter.com/K6xt2eNyA3
— ANI (@ANI) August 31, 2025
फाटक बंद देखा तो बन गया बाहुबली , कंधे पर 112 किलो की बाइक उठा पार कर गया रेलवे क्रॉसिंग!
मैदान में मौत की दस्तक! बस्ती में कबड्डी खेल रहे बच्चों पर गिरी बिजली
पिछड़ा वर्ग आरक्षण पर तेलंगाना विधानसभा में हंगामा: मुख्यमंत्री रेड्डी और केटीआर आमने-सामने
क्या आप इस तस्वीर में छिपे नंबर को 10 सेकंड में ढूंढ सकते हैं?
राहुल द्रविड़ ने अचानक क्यों छोड़ी राजस्थान रॉयल्स टीम? कप्तानी की गुटबाजी बनी वजह!
राजस्थान में धर्मांतरण पर लगेगा अंकुश, बनेगा सख्त कानून!
नितीश राणा का राठी से विवाद पर खुलासा: अगर कोई उकसाएगा तो चुप नहीं रहूंगा
आटे की बोरी का प्रैंक: ट्रेन में यात्रियों पर गिरा आटा, वीडियो हुआ वायरल
SCO समिट में पुतिन से हाथ मिलाने दौड़े शहबाज, सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली
चौके-छक्के उड़ाने को बेकरार ऋषभ पंत, कब तक हो पाएंगे फिट?