बिहार के खगड़िया जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यह मामला ग्रेटर नोएडा के निक्की भाटी दहेज हत्या केस जैसा ही है। यहां विशी कुमारी नाम की एक विवाहिता की हत्या उसके पति ने कर दी, क्योंकि वह साले की शादी में सोने की चेन की मांग पूरी नहीं कर पाईं।
यह घटना दहेज प्रथा की बर्बरता को एक बार फिर उजागर करती है।
ग्रेटर नोएडा के निक्की भाटी केस में दहेज के लिए 36 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर पति विपिन भाटी और ससुराल वालों ने निक्की को जिंदा जलाकर मार दिया था। इसी तरह, खगड़िया में भी दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने अपनी पत्नी विशी कुमारी की जान ले ली।
विशी कुमारी की बहन, बेबी देवी ने बताया कि शादी के समय उनके पिता ने अपनी हालत के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन फिर भी विशी को रोज़ाना मार-पीट सहनी पड़ती थी। हाल ही में, भाई संजीत की शादी में ससुराल वालों ने सोने की चेन की मांग की, जिसके कारण घर में विवाद होता रहता था। इसी विवाद के दौरान पति ने मौका पाकर विशी की हत्या कर दी। गले में फंदा लगा उसका शव बरामद हुआ।
खगड़िया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरखंडी टोला गांव में हुई इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। पुलिस ने विशी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका विशी कुमारी मूल रूप से मुंगेर की रहने वाली थी और उसकी शादी एक साल पहले खगड़िया के भरखंडी टोला गांव में हुई थी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
निक्की भाटी केस को लेकर पूर्व आईपीएस किरण बेदी ने कहा था कि निक्की के परिवार, पड़ोसियों, पुलिस और ग्राम पंचायत सभी की बड़ी लापरवाही थी। निक्की के मायके वालों को पुलिस में शिकायत कर बेटी की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए थी। अगर समय रहते कार्रवाई होती तो शायद निक्की की जान बचाई जा सकती थी।
दहेज उत्पीड़न और हिंसा की भयावह तस्वीर सामने आई है। यह स्पष्ट करता है कि दहेज प्रथा और महिलाओं के प्रति समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और जागरूकता की सख्त जरूरत है, ताकि और कोई और बेटियां इस दर्दनाक अनुभव से न गुज़रें।
*सोने की चेन नहीं मिलने पर नवविवाहिता की हत्या: भाई की शादी में सोने का चैन न मिलने से नाराज ससुराल वालों ने नवविवाहिता ऋषि कुमारी की जान ले ली। गले में फंदा लगा उसका शव बरामद हुआ। SDPO ने कहा- हर पहलू से मामले की जांच हो रही है।#Murder #DowryCase #Bihar #CrimeNews… pic.twitter.com/5GKCQOUJmT
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) August 25, 2025
एटम बम तो पटाखा भी नहीं निकला, हाइड्रोजन बम क्या फोड़ेंगे? बीजेपी ने राहुल गांधी को गैरजिम्मेदार बताया
सितंबर 2025 में साउथ का धमाका: एक साथ रिलीज होंगी 13 फिल्में!
सियासी उम्मीदें टूटने पर नेताजी ने लगाई नर्मदा में छलांग, CCTV ने खोली पोल!
चलता-फिरता किला: पीएम मोदी और पुतिन ने किया जिस कार का इस्तेमाल, जानिए उसकी खूबियां
पंजाब बाढ़: सोनू सूद, संजय दत्त और राज कुंद्रा ने बढ़ाया मदद का हाथ!
खतरे में 250 करोड़ Gmail अकाउंट! गूगल की चेतावनी - तुरंत बदलें पासवर्ड
बांग्लादेशी गेंदबाजों के आगे नीदरलैंड पस्त, मात्र 103 रनों पर सिमटी
दिल्ली-एनसीआर में इंद्रदेव का कहर, भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त!
ट्रंप का टैरिफ युद्ध: मोदी-पुतिन-जिनपिंग की एकता से बौखलाए ट्रंप, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास!
SCO समिट: मोदी-पुतिन की एक गाड़ी में मीटिंग, क्या बढ़ेगी ट्रंप की टेंशन?