रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में द्विपक्षीय बैठक के लिए एक ही कार में पहुंचे। इस घटनाक्रम की तस्वीर ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इस मुलाकात की जानकारी ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा कि SCO शिखर सम्मेलन स्थल पर कार्यवाही के बाद, राष्ट्रपति पुतिन और वह अपनी द्विपक्षीय बैठक स्थल तक साथ-साथ गए। उन्होंने कहा कि पुतिन के साथ बातचीत हमेशा ज्ञानवर्धक होती है।
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने शिखर सम्मेलन में आतंकवाद के मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुआ भयावह आतंकवादी हमला न केवल भारत के लिए एक झटका था बल्कि मानवता में विश्वास रखने वाले हर देश के लिए एक खुली चुनौती भी था।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की उपस्थिति में मोदी ने एससीओ से आतंकवाद पर दोहरे मानदंडों को स्पष्ट रूप से और सर्वसम्मति से नकारने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह मानवता के प्रति हमारा कर्तव्य है।
मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना पूछा कि क्या कुछ देशों द्वारा आतंकवाद का खुला समर्थन हमें स्वीकार्य हो सकता है? उन्होंने कहा कि भारत पिछले चार दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है, जिसमें कई माताओं ने अपनी संतानें खो दीं और कई बच्चे अनाथ हो गए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद पर कोई भी दोहरा मापदंड स्वीकार्य नहीं है और SCO को आतंकवाद से निपटने के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए। उन्होंने पहलगाम हमले के बाद भारत के साथ खड़े होने वाले मित्र देशों के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
उन्होंने कनेक्टिविटी (संपर्क) के महत्व पर भी प्रकाश डाला, लेकिन जोर दिया कि हर प्रयास में संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संप्रभुता को दरकिनार करने वाली कनेक्टिविटी विश्वास और अर्थ खो देती है।
After the proceedings at the SCO Summit venue, President Putin and I travelled together to the venue of our bilateral meeting. Conversations with him are always insightful. pic.twitter.com/oYZVGDLxtc
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2025
वायरल वीडियो: सच्चा यार! भैंसे के दोस्त ने शेर को भगाया, दोस्ती देख करेंगे सलाम
बेवकूफ रायपुर पुलिस, आकाओं की सुनना बंद करो! - महुआ मोइत्रा का नया वीडियो
जादुई गेंद से आंद्रे रसेल हैरान, क्लीन बोल्ड होकर रह गए दंग
आमिर खान की भतीजी जेन खान का बोल्ड वीडियो वायरल, डीप नेक टॉप ने मचाया तहलका
मुजफ्फरपुर में फिल्मी अंदाज में एनकाउंटर, पुलिस की जांबाजी कैमरे में कैद
कभी आंख मारकर दीवाना बनाने वाली नेशनल क्रश का ये हाल?
राहत कैंप को खुद राहत की दरकार! यमुना ने खोली ट्रिपल इंजन सरकार की पोल
NHM कर्मचारियों का अनूठा प्रदर्शन: कहीं पकौड़े तले, तो कहीं लोकनृत्य से जताया विरोध
स्वदेशी रक्षा में बड़ी छलांग: DRDO ने उद्योग को सौंपी 3 उन्नत तकनीकें
राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा में ऑरेंज अलर्ट, दिल्ली-एनसीआर में बादल बरसेंगे!