चंबा, [तारीख]. मणिमहेश यात्रा मार्ग पर बादल फटने से भारी तबाही मची है। मणिमहेश नाले में आई भीषण बाढ़ ने रास्तों और पुलों को बहा दिया है, जिससे यात्रा मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) का भी भारी नुकसान हुआ है।
प्रशासन ने गुरुवार को 3280 लोगों को सुरक्षित निकाला, जिनमें 280 बच्चे शामिल थे। जानकारी के अनुसार चंबा-भरमौर एनएच कई स्थानों पर रावी नदी में समा गया है, कुछ जगहों पर भूस्खलन के कारण सड़क पूरी तरह से गायब हो गई है।
पिछले चार दिनों से चंबा और भरमौर में मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवाएं बाधित होने के कारण स्थिति की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही थी। गुरुवार दोपहर बाद भरमौर से पैदल बनीखेत पहुंचे श्रद्धालुओं ने यात्रा मार्ग और चंबा-भरमौर एनएच की भयावह स्थिति की जानकारी दी।
मणिमहेश से श्रद्धालु 80 किलोमीटर से अधिक पैदल चलकर चंबा पहुंचे हैं। राजमार्ग का नामोनिशान मिट चुका है, और श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर मलबे और खाई से गुजरने को मजबूर हैं। चंबा से आगे का मार्ग एकतरफा यातायात के लिए बहाल हो गया है।
चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी मलबा जमा है, और चार दिन बीत जाने के बाद भी सड़क को बहाल करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है। चंबा और भरमौर के बीच एनएच कई स्थानों पर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
पैदल लौट रहे श्रद्धालुओं में सरकार और प्रशासन के प्रति आक्रोश है। उनका कहना है कि उन्हें कोई मदद नहीं मिली, और वे स्थानीय लोगों के आभारी हैं जिन्होंने उनकी मदद की। बनीखेत पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि भरमौर से पीछे यात्रा मार्ग पर भारी नुकसान हुआ है और उन्हें कहीं भी जेसीबी मशीन जैसी सहायता उपलब्ध नहीं हुई। उनका आरोप है कि सरकार और प्रशासन इस मामले में उदासीन बने हुए हैं।
*मणिमहेश यात्रा ट्रैक पर तबाही... pic.twitter.com/N0JYZxRTws
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) August 28, 2025
बिहार बोर्ड: 10वीं और 12वीं परीक्षा पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ी, 3 सितंबर तक करें आवेदन!
सैमसंग गैलेक्सी इवेंट 2025: सितंबर में धमाकेदार लॉन्च, नए स्मार्टफोन और टैबलेट्स की होगी एंट्री
सोने की चेन न मिलने पर पति ने पत्नी को दी मौत: निक्की भाटी जैसा दहेज हत्या मामला सामने आया
सीएम साय की लोकप्रियता में उछाल, MOTN सर्वे में दिखा जनता का विश्वास!
राहुल-तेजस्वी के स्वागत मंच से पीएम मोदी को मां की गाली, वीडियो वायरल
BSNL का ₹1 वाला 30 दिन का प्लान 3 दिन में बंद, नए यूजर्स उठा सकते हैं फायदा!
एशिया कप के लिए भारतीय टीम एक साथ नहीं करेगी उड़ान, बीसीसीआई ने बताई वजह
वोकल फॉर लोकल से गुजरात का विश्व मानचित्र पर उदय: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल
बेंगलुरु भगदड़: तीन महीने बाद RCB का बड़ा एलान, RCB CARES पहल की शुरुआत
मणिमहेश यात्रा मार्ग पर तबाही: बादल फटने से पुल और रास्ते बहे, राजमार्ग ध्वस्त