वाराणसी में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिसका सबसे अधिक शिकार मासूम बच्चे हो रहे हैं। गुरुवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया, जिसने लोगों को दहशत में डाल दिया।
दशाश्वमेध के पत्थर गली मोहल्ले में कुत्तों के झुंड ने दो बच्चियों पर हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गईं।
वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कुत्तों का झुंड बच्ची पर हमला कर रहा है और उसकी चीखें गूंज रही हैं। बच्ची की चीख सुनकर लोग दौड़कर आए, लेकिन तब तक कुत्तों का झुंड उसे घायल कर चुका था।
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने मिलकर बच्ची को कुत्तों से बचाया, जिससे उसकी जान बच सकी। इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोग आवारा कुत्तों के आतंक से बेहद डरे हुए हैं। लोगों का कहना है कि रात में अकेले निकलने में भी डर लगता है।
दशाश्वमेध के पत्थर गली मोहल्ले के रहने वाले मनीष यादव की दो बेटियां पैदल जा रही थीं। छोटी बेटी भव्या (आठ वर्ष) के हाथ में कुछ सामान था, जिसे कुत्ते ने पकड़कर गिरा दिया और फिर उसे काटने लगा। तभी आसपास के अन्य कुत्ते भी झुंड में पहुंच गए। दूसरी बहन ने चिल्लाकर लोगों को बुलाया, जिसके बाद लोगों ने दौड़कर कुत्तों को भगाया और बच्ची की जान बचाई।
हादसे के बाद बच्ची के पिता मनीष उसे मंडलीय अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार कराया गया। पिता ने बताया कि इलाके में कुत्तों की समस्या बढ़ गई है और सभी लोग डर के साये में जी रहे हैं। नगर निगम से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इस घटना से मोहल्ले वाले भी डरे हुए हैं और उनका कहना है कि रात में डर के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। उस क्षेत्र में आने-जाने वाले पैदल यात्रियों और गाड़ियों से जाने वालों पर भी ये कुत्ते हमला कर रहे हैं।
*#Varanasi में खौफनाक वीडियो सामने आया है। जहां दशाश्वमेध के पत्थर गली मोहल्ले में बच्चियों पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया। #आवारा_आतंक pic.twitter.com/GvjoVGEL8I
— Abhishek sharma (@officeofabhi) August 28, 2025
जापान पहुंचे पीएम मोदी, गायत्री मंत्र से हुआ भव्य स्वागत, SCO शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण पर सर्वदलीय सहमति, 27% आरक्षण लागू करने का संकल्प
पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी: बिहार में FIR, महिला आयोग सक्रिय, योगी भड़के
अकाली दल की श्री अकाल तख्त साहिब पर बाढ़ पीड़ितों के लिए अरदास, सुखबीर बादल ने आप सरकार को घेरा
दूध पीने की उम्र में AK47! रूसी कैंप में बच्चों को ग्रेनेड अटैक की ट्रेनिंग
पोलैंड में खौफनाक हादसा! एयर शो रिहर्सल के दौरान F-16 विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत
पंजाब में बाढ़ का कहर: सेना ने चीता हेलीकॉप्टर से टापू पर फंसे लोगों को बचाया
कितना पैसा चाहिए? सहवाग पर भड़के मेजर, पाक मैच पर कमेंट!
ATOR N1200 क्या है? सेना ने पंजाब बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने उतारा
प्रेमी संग जा रही मां से लिपटकर रोए बच्चे, पत्थर बनी महिला ने दिया धक्का