वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान की किरकिरी! कचरे और पानी में फंसी रेंजर्स की परेड, वीडियो वायरल
News Image

पाकिस्तान इस समय भीषण बाढ़ और बारिश से जूझ रहा है. देशभर में हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.

सोशल मीडिया पर वाघा-अटारी बॉर्डर से सामने आए वीडियो और तस्वीरों ने इस आपदा की भयावह तस्वीर पेश की है. पाकिस्तानी रेंजर्स ankle-deep पानी और तैरते कचरे के बीच बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी करते नजर आते हैं. वहीं भारतीय सीमा की तरफ स्थिति साफ और सामान्य दिखती है.

नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 26 जून से अब तक बारिश और बाढ़ से 802 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 1,088 लोग घायल हुए हैं.

सबसे अधिक तबाही खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुई है, जहां 479 लोगों की मौत और 347 घायल हुए हैं. पंजाब में 165 लोगों की मौत और 584 घायल, सिंध में 57 मौतें और 75 घायल, बलूचिस्तान में 24 मौतें और 5 घायल, जबकि इस्लामाबाद में 8 मौतें और 3 घायल दर्ज की गयी हैं.

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थिति सबसे गंभीर है. NDMA ने चेतावनी जारी की है कि लाहौर, गुजरांवाला, सियालकोट, नरोवाल और कसूर सहित कई जिलों में अर्बन फ्लडिंग का खतरा है. लाहौर जिला प्रशासन ने रावी नदी का जलस्तर अगले 48 घंटे में और बढ़ने की संभावना जताई है. अब तक 1.5 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पाकिस्तानी रेंजर्स को गंदे पानी और तैरते प्लास्टिक बैग के बीच मार्च करते देखा जा सकता है. इसके बावजूद उन्होंने परंपरागत परेड जारी रखी. दूसरी ओर, भारतीय सैनिक साफ और सूखे मंच पर कार्यक्रम करते दिखे. नेटिजन्स ने दृश्यों को साझा करते हुए पाकिस्तान की अव्यवस्था और भारत की बेहतर तैयारी की तुलना की है.

भारत का पंजाब भी भारी बारिश और बाढ़ से अछूता नहीं है. यहां रावी, ब्यास और सतलुज नदियां उफान पर हैं, जिससे फाजिल्का, कपूरथला, गुरदासपुर, होशियारपुर और फिरोजपुर जिलों में कई गांव जलमग्न हो गये हैं. जिला प्रशासन ने लगभग 20 गांवों में अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.

मई महीने में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. इसके बाद 8 मई से 20 मई तक बीटिंग रिट्रीट रोक दी गयी थी. संघर्ष खत्म होने के बाद समारोह फिर से सामान्य रूप से शुरू हुआ.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

SCO मंच पर मोदी-पुतिन की मुलाकात से हिली दुनिया, अमेरिका ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ!

Story 1

कोच पर थूकने के आरोप में फंसे 20 करोड़ की सैलरी वाले लुइस सुआरेज!

Story 1

सिर्फ़ 2 टेस्ट खेलकर रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा! इंग्लैंड के इस खिलाड़ी के फैसले से क्रिकेट जगत स्तब्ध

Story 1

SCO समिट: मोदी-पुतिन की एक गाड़ी में मीटिंग, क्या बढ़ेगी ट्रंप की टेंशन?

Story 1

भारत-चीन के लिपुलेख समझौते पर ओली की नाराज़गी, जिनपिंग से की सीधी बात

Story 1

पाकिस्तान की किरकिरी: पुतिन भी नहीं रोक पाए हंसी, SCO में शहबाज शरीफ की हरकतें

Story 1

हवा में झूलता पुल, वीरान मंडी: ड्रोन से देखिए मनाली की तबाही!

Story 1

छोटी बच्ची के खतरनाक खिलौनों से खेलते देख इंटरनेट हुआ दंग

Story 1

देवरिया रेलवे स्टेशन पर किन्नरों का तांडव, RPF इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा!

Story 1

अफगानिस्तान में भीषण भूकंप: 250 की मौत, 500 घायल