ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी हत्याकांड से सनसनी फैली हुई है. 26 वर्षीय निक्की की उसके पति और ससुराल वालों ने हत्या कर दी. पति विपिन भाटी ने दहेज के लिए निक्की को उसके 6 साल के बेटे और बहन कंचन के सामने जिंदा जला दिया.
जांच के दौरान निक्की के घरवालों पर भी दहेज प्रताड़ना का आरोप लगा. निक्की के भाई रोहित पायला की पत्नी मीनाक्षी भाटी ने अपने ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाए.
मीनाक्षी ने बताया कि 2016 में उनकी शादी रोहित पायला से हुई. शादी के बाद रोहित और उसके परिवार ने उन्हें दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया. शादी में उनके पिता ने सियाज कार, 20-21 तोला सोना और अन्य सामान दिया, लेकिन रोहित ने 5-10 लाख रुपये की और मांग की. इस वजह से रोजाना मारपीट होती थी, जिसमें निक्की और कंचन भी शामिल होती थीं.
मीनाक्षी ने आरोप लगाया कि निक्की भी उन्हें पीटा करती थी. उन्होंने कहा, मेरे पति रोहित, कंचन-निक्की और उनकी मां मिलकर मारते थे. सास ने गलत दवाएं देकर उनका गर्भपात करवाया और फोन रखने पर रोक लगा दी, क्योंकि फोन परिवार का नाश कर देता है.
सबसे चौंकाने वाला खुलासा रोहित द्वारा अपने साले (मीनाक्षी के भाई) पर गोली चलाने का है. यह घटना पिछले साल हुई, जब रोहित ने विवाद में गोली चलाई. मीनाक्षी ने बताया कि 2020 में उन्होंने रोहित और परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था, लेकिन पंचायत के दबाव में वापस ले लिया. इसके बाद भी उत्पीड़न जारी रहा और रोहित ने उन्हें घर से निकाल दिया.
मीनाक्षी ने कहा कि 9 सालों में वह सिर्फ 9 महीने ही ससुराल में रहीं. उन्होंने रोहित पर आरोप लगाया कि वह न तो तलाक देते हैं और न साथ रखते हैं, और किसी अन्य महिला से संबंध होने की आशंका जताई.
निक्की हत्याकांड के बीच मीनाक्षी भाटी के ये आरोप सभी को हैरान कर देने वाले थे. इन सब आरोपों के बीच अब निक्की के पिता और मीनाक्षी के ससुर भिखारी सिंह पायला ने बयान दिया है.
अपनी अलग रह रही बहू द्वारा लगाए गए दहेज मांगने के आरोपों पर भिखारी सिंह पायला ने कहा, मेरे बेटे (रोहित पायला) ने कभी बहू पर हाथ नहीं उठाया. क्या कभी ऐसा होता है कि कोई परिवार अपनी बेटी (बहू) को घर छोड़ने आए और उसके परिवार पर हमला कर दे? मेरे पास सारे सबूत हैं. हमारे दरवाजे हमेशा उसके (बहू के) लिए खुले हैं.
ग्रेटर नोएडा में 21 अगस्त को विपिन ने अपनी पत्नी को जला कर मार दिया था. घटना से जुड़े दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. एक वीडियो में निक्की की चीखें और जलने की दर्दनाक तस्वीरें सामने आई हैं. इस हत्याकांड में पुलिस ने विपिन, उसकी मां दया, पिता सतवीर और भाई रोहित को गिरफ्तार किया है. विपिन को भागने की कोशिश में पुलिस ने पैर में गोली मारी थी और वह अब न्यायिक हिरासत में है. प्रारंभिक जांच में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया.
*#WATCH | Greater Noida, UP | On allegations of asking dowry levelled by her estranged daughter-in-law, Bhikhari Singh Payla, father of Nikki Bhati, who died after being set on fire by her husband and in-laws, says, My son (Rohit Payla) never lifted his hand on her… pic.twitter.com/DYUWCSVz5c
— ANI (@ANI) August 27, 2025
पंजाब में बाढ़: भारतीय सेना ने बांध पर फंसे 22 CRPF जवानों और 3 नागरिकों को बचाया
मीनाक्षी के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं, निक्की के पिता ने बहु के आरोपों को नकारा
इतना टैरिफ लगाऊंगा कि सिर चकरा जाएगा: ट्रंप की चेतावनी किसको?
अमेरिका या चीन? भारत का नंबर-1 ट्रेडिंग पार्टनर कौन, चौंकाने वाले आंकड़े!
पुजारा के संन्यास पर भावुक हुए कोहली, किया बड़ा खुलासा!
मुर्गियों के हमले से दुम दबाकर भागी बिल्ली, वीडियो हुआ वायरल!
टैरिफ की चेतावनी: ट्रंप का दावा, कल कॉल करो, वरना सिर चकरा जाएगा!
विश्वगुरु बनने के लिए ही डॉ. हेडगेवार ने की थी संघ की स्थापना: मोहन भागवत
दिल्ली में नाबालिग रईसजादे की लापरवाही, शख्स को कुचला और घसीटते हुए ले गया, गई जान!
घने जंगल में रहस्यमयी सांप झरना , जिसे देखकर डर से काँप उठते हैं लोग!