भारत के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। पंजाब और जम्मू-कश्मीर में बारिश ने पिछले 115 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दोनों राज्यों की नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
पंजाब के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है। गुरदासपुर जिले में अचानक आई बाढ़ के कारण जवाहर लाल नवोदय विद्यालय बुरी तरह प्रभावित हो गया। पूरा परिसर बाढ़ के पानी घुसने से 400 छात्र और शिक्षक स्कूल में ही फंस गए।
स्कूल की ग्राउंड फ्लोर पर करीब 5 फीट तक पानी भर गया है, जिसके चलते छात्रों को फर्स्ट फ्लोर पर शिफ्ट किया गया है। राहत और बचाव कार्यों के लिए NDRF और सेना की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। राज्य में भारी बारिश को देखते हुए सभी स्कूलों को 30 अगस्त तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह 8:30 बजे से बुधवार सुबह 8:30 बजे तक 296 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। यह पिछले 52 वर्षों में सबसे अधिक है। इससे पहले 9 अगस्त 1973 को 272.6 मिमी बारिश हुई थी।
नवोदय विद्यालय केंद्र सरकार की वित्तीय सहायता से संचालित एक शैक्षणिक संस्थान है। गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर इसके प्रशासक (संचालक) के रूप में कार्यरत हैं। ऐसी स्थिति में, जब स्कूल में फंसे छात्रों तक सहायता पहुंचने में देरी हुई, तो अभिभावकों में नाराजगी देखी गई।
एक बच्चे के पिता ने कहा कि, जब सैलाब के चलते परिस्थिति खराब हो रही थी, तो फिर बच्चों को पहले ही क्यों वापस नहीं भेजा गया। उन्होंने कहा कि, प्रशासन को जब तीन दिन पहले से पता था कि बाढ़ से स्थिति खराब हो सकती है और जिले के बाकी स्कूलों को बंद कर दिया गया है, ऐसे में नवोदय विद्यालय के बच्चों को क्यों घर नहीं भेजा गया।
स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को आश्वासन देते हुए कहा कि, वे सरकार से लगातार संपर्क में हैं और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। स्कूल प्रशासन ने कहा कि, आवासीय स्कूल होने के कारण बच्चों को उनके घर नहीं भेजा गया था।
*VIDEO | Punjab: Jawahar Navodaya Vidyalaya in Gurdaspur flooded after heavy rain. Efforts are underway to rescue several students and staff stranded inside the school building.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 27, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/h8lVze7WQr
डोगेश भाई के आगे शेरनी भी हुई ढेर, वायरल वीडियो देख छूट जाएगी हंसी!
Samsung Galaxy S23 में आ रही ग्रीन लाइन की दिक्कत, कंपनी करेगी मुफ्त में रिप्लेस
डोगेश भाई के आगे शेरनी की बोलती बंद! वायरल वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
ट्रंप के दावे: राहुल गांधी का हमला, मोदी ने 24 नहीं, 5 घंटे में युद्ध रोका!
मुर्गियों के हमले से दुम दबाकर भागी बिल्ली, वीडियो हुआ वायरल!
इतना टैरिफ लगा दूंगा कि आपका सिर चकरा जाएगा: ट्रंप का भारत-पाक संघर्ष में भूमिका का दावा
अगर लाशें गांवों में जातीं तो पूरा गुजरात जल जाता : सरदार तरलोचन सिंह ने बताया मोदी का साहसिक फैसला
बुमराह की फिटनेस पर BCCI को चेतावनी, अकरम जैसा प्रभाव
अब मजदूरों की मजदूरी भी खतरे में! दीवार तोड़ता रोबोट, वीडियो हुआ वायरल
वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन: 30 श्रद्धालुओं की मौत