कटरा: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के अनुसार वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते में अधक्वारी गुफा मंदिर के पास इंद्रप्रस्थ भोजनालय में भूस्खलन हुआ है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और 14 घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
श्राइन बोर्ड ने जानकारी दी है कि अधक्वारी में इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन की घटना हुई है। आवश्यक जनशक्ति और मशीनरी के साथ बचाव कार्य जारी है।
वैष्णो देवी मंदिर के निकट भूस्खलन की घटना के कारण कटरा से सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश के कारण कई नदियों और नालों का जलस्तर तेज़ी से बढ़ गया है, जिससे क्षेत्र के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ आ गई है।
मौसम विभाग (MET) ने एडवाइजरी जारी की है कि 26 अगस्त के दौरान जम्मू डिवीजन के कुछ स्थानों पर भारी बारिश/गरज के साथ छींटे पड़ने और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। दक्षिण कश्मीर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। कुछ संवेदनशील स्थानों पर बादल फटने/बाढ़ आने के साथ भूस्खलन/मिट्टी के धंसने/पत्थर गिरने की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के पास सहार खाद नदी पर बना एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, क्योंकि क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण नदी उफान पर आ गई है। इस घटना से राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया है। स्थानीय प्रशासन की टीमें स्थिति पर कड़ी नज़र रख रही हैं।
जम्मू क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से तीव्र मानसूनी वर्षा हो रही है, जिससे नदियां उफान पर हैं, भूस्खलन हो रहा है और निचले तथा पहाड़ी इलाकों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इससे पहले 17 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई थी और 11 अन्य घायल हो गए थे।
*Landslide hits Adhkwari cave temple near Vaishno Devi shrine in Jammu and Kashmir
— ANI Digital (@ani_digital) August 26, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/Y4KuCpNlvA#Adhkwaricavetemple #Landslide #VaishnoDevi #JammuandKashmir pic.twitter.com/iWoUqwMdNA
व्यास और तवी का तांडव: जम्मू-हिमाचल में घर, सड़कें, पुल तिनके की तरह बहे
तवी नदी पर बना पुल अचानक टूटा, गाड़ियों की आवाजाही के बीच मची अफरा-तफरी
ट्रंप के टैरिफ को भारत की चुनौती, जर्मनी में भी साहस की चर्चा
दिल्ली-NCR में भारी बारिश का रेड अलर्ट, हिमाचल-उत्तराखंड भी अलर्ट पर
अमेरिका का 25% टैरिफ: सपा सांसद ने बताया संप्रभुता पर हमला, अर्थव्यवस्था पर असर नहीं
और दो इन्हें चाबी! खंभे से टकराकर उड़े बाइक सवार बच्चों के होश
निक्की भाटी हत्याकांड: अंतिम संस्कार के वीडियो से खुला नया राज़
इतने ज़्यादा टैरिफ़ लगा दूंगा कि सिर घूम जाएगा : ट्रंप की भारत को धमकी, बिगड़ेंगे और रिश्ते!
बांग्लादेशी बाहर निकालो के नारों से गरमाया दिल्ली, सैयदा हमीद दिखीं बेबस
100 गिनने के चक्कर में चचा खुद 0 होने वाले थे!