दिल्ली में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा में भी बारिश होने की संभावना है। दिल्ली-NCR में पिछले कई दिनों से लगातार मानसून के बादल बरस रहे हैं, जिसके चलते दिल्ली में जगह-जगह जलभराव देखने को मिला है। जलभराव के कारण लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अभी कई दिन बारिश का दौर जारी रहेगा। आज, नॉर्थ दिल्ली को छोड़कर बाकी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इंडिगो ने दिल्ली के यात्रियों के लिए यात्रा परामर्श जारी किया है, जिसमें सड़कों पर भारी जलभराव के कारण अतिरिक्त समय लेकर निकलने की सलाह दी गई है।
दिल्ली के अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी के चलते 9 जिलों में स्कूल बंद रहेंगे। हिमाचल प्रदेश में भी ऊना, चंबा, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, बिलासपुर, सोलन, हमीरपुर में स्कूल बंद रखने के आदेश हैं। हिमाचल और उत्तराखंड में पिछले दिनों हुई बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। कई जगहों पर भूस्खलन होने से बाढ़ ने तबाही मचाई है।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले 5 दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बौछारें पड़ने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ, लेकिन अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23-26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28-29 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।
ठगी का शातिर तरीका
सोशल मीडिया पर फर्जी कास्टिंग कॉल पोस्ट कर युवाओं को जाल में फंसाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। एक पीड़िता की बेटी, जो मॉडलिंग-एक्टिंग सीख रही थी, उसने फेसबुक पर कास्टिंग कॉल देखकर संपर्क किया। तरुण नामक व्यक्ति ने खुद को एमटीवी स्प्लिट्सविला का एक्स-कंटेस्टेंट और डायरेक्टर बताया। पीड़िता को मशहूर डायरेक्टर राजन शाही से जोड़ने का दावा किया गया। एक महिला को CINTAA की HR डायरेक्टर अनिता बताकर भी बातचीत कराई गई।
पुलिस जांच में सामने आया कि ये लोग अलग-अलग बहानों से लोगों से पैसे लेते थे। एक पीड़िता से 24 लाख रुपये ऐंठे और बाद में उसे ब्लॉक कर दिया गया। आरोपी देशभर में होटल बदल-बदलकर ठगी करते थे। गैंग लखनऊ, गुजरात, मध्यप्रदेश, केरल और कर्नाटक आदि में काफी एक्टिव था। ठगी के पैसों से द ललित, क्राउन प्लाजा और वेलकम होटल जैसे फाइव स्टार होटलों में ठहरते थे। वे हमेशा नए बैंक अकाउंट और सिम कार्ड इस्तेमाल करते थे। उनके पास 15 बैंक खाते और 10 अलग-अलग राज्यों में जारी किए गए सिम कार्ड मिले हैं। वे केवल WhatsApp नंबर से ही बातचीत करते थे।
गिरफ्तार आरोपी पहले से ही कई मामलों में वांछित थे। उनसे जुड़ी 20 ऑनलाइन शिकायतें भी पाई गईं हैं।
*Delhi Rains: IndiGo (@IndiGo6E) issues travel advisory: Travel Advisory 🚧⛈Heads-up, #Delhi travellers! Due to today’s downpour, several roads across Delhi are currently blocked or experiencing slow movement. Please allow extra time, take an alternate route if possible, and… pic.twitter.com/W28h1pvPL4
— Press Trust of India (@PTI_News) August 25, 2025
iPhone 17: लॉन्च की तारीख हुई पक्की, जानिए क्या होगा खास
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का कहर: इंटरनेट ठप, ट्रेनें रद्द, स्कूल बंद, भूस्खलन से तबाही
हिमाचल में हाईवे नदी में तब्दील, ब्यास ने टोल प्लाजा को किया जलमग्न
शोहदों की शर्मनाक हरकत: मोरपंख से लड़कियों का पीछा, वीडियो वायरल
राहुल बनेंगे राजा? शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान
सुनो, इसे 24 घंटे के अंदर बंद कर दो... राहुल गांधी का बड़ा दावा - ट्रंप ने करवाया था भारत-पाक सीजफायर!
गिरफ्तार करना है तो कर लो : सौरभ भारद्वाज की ED को खुली चुनौती, करेंगे बड़ा खुलासा
पंजाब में चमत्कार! सेना ने ढहते मकान से बचाई जान, हेलीकॉप्टर से किया रेस्क्यू
घर की मुर्गी दाल बराबर... सहवाग के बेटे आर्यवीर ने साझा की बचपन की यादें
वायरल वीडियो: यूपी में जाम में फंसी ट्रेन, क्या आपने ऐसा नज़ारा पहले देखा?