केरल के प्रसिद्ध गुरुवायुर श्रीकृष्ण मंदिर में एक वीडियो ने तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बिग बॉस मलयालम की पूर्व कंटेस्टेंट जैस्मिन जाफर मंदिर के पवित्र तालाब में पैर धोती हुई दिखाई दे रही हैं. इस घटना से भक्त और मंदिर प्रशासन बेहद नाराज हैं.
जैस्मिन ने वीडियो वायरल होने के बाद माफी मांग ली है और रील को डिलीट भी कर दिया है. लेकिन गुरुवायुर देवस्वोम ने तालाब को अशुद्ध घोषित कर दिया है और छह दिन के शुद्धिकरण अनुष्ठान शुरू कर दिए हैं.
कौन हैं जैस्मिन जाफर?
जैस्मिन जाफर केरल की एक मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर 16 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और इंस्टाग्राम पर 8.1 लाख फॉलोअर्स हैं. वह ब्यूटी टिप्स, मेकअप ट्यूटोरियल और लाइफस्टाइल वीडियो के लिए जानी जाती हैं.
जैस्मिन 2025 में बिग बॉस मलयालम सीजन 6 में हिस्सा ले चुकी हैं, जहां वह दूसरी रनर-अप रहीं. शो में उनकी और कंटेस्टेंट गैब्रिएल जोस की नजदीकियों ने खूब सुर्खियां बटोरीं.
बिग बॉस में जैस्मिन की जर्नी विवादों से भरी रही. शो के दौरान उनके मंगेतर अफजल अमीर ने गैब्रिएल के साथ उनकी नजदीकी को देखकर सगाई तोड़ दी थी.
गुरुवायुर मंदिर में क्या हुआ?
20 अगस्त 2025 को जैस्मिन जाफर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रील पोस्ट की थी. इसमें वे गुरुवायुर श्रीकृष्ण मंदिर के पवित्र तालाब में पैर धोते हुए दिखाई दे रही थीं. यह तालाब, जहां भगवान कृष्ण की आरती से पहले पुजारी स्नान करते हैं, धार्मिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है.
मंदिर के नियमों के अनुसार, यहां फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी सख्त वर्जित है और गैर-हिंदुओं का प्रवेश भी प्रतिबंधित है. जैस्मिन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और भक्तों और हिंदू संगठनों ने इसे परंपराओं का अपमान बताया.
गुरुवायुर देवस्वोम ने तालाब को अशुद्ध घोषित किया और 26 अगस्त से छह दिन के लिए 18 पूजा और शीवेली अनुष्ठान शुरू किए. इस दौरान मंदिर में दर्शन पर भी रोक लगाई गई.
जैस्मिन की माफी
वीडियो के वायरल होने और आलोचनाओं के बाद जैस्मिन ने तुरंत रील डिलीट कर दी और इंस्टाग्राम स्टोरी पर माफी मांगी. उन्होंने कहा कि उन्हें मंदिर के नियमों की जानकारी नहीं थी और इस अनजाने गलती के लिए वे दिल से माफी मांगती हैं.
मंदिर प्रशासन की कार्रवाई
गुरुवायुर देवस्वोम के प्रशासक ने मंदिर पुलिस में जैस्मिन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि वीडियो ने मंदिर के नियमों और केरल हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया है. पुलिस ने कोर्ट को सूचित किया है कि अगर कोर्ट निर्देश देता है, तो केस दर्ज किया जाएगा.
26 अगस्त से शुरू हुए शुद्धिकरण अनुष्ठानों के लिए देवस्वोम फंड से खर्च उठाया जा रहा है, लेकिन प्रशासन ने कहा है कि इसकी वसूली के लिए जैस्मिन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
विवाद का सबक
जैस्मिन जाफर का यह पहला विवाद नहीं है. बिग बॉस मलयालम सीजन 6 में भी उनकी और गैब्रिएल की केमिस्ट्री ने उनके मंगेतर को नाराज कर दिया था. अब गुरुवायुर मंदिर का यह वीडियो उनकी छवि पर एक और दाग लगा रहा है.
जैस्मिन की माफी और मंदिर के शुद्धिकरण अनुष्ठानों के बावजूद, यह विवाद धार्मिक स्थलों पर सोशल मीडिया कंटेंट बनाने की संवेदनशीलता को उजागर करता है. यह घटना सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए एक सबक है कि धार्मिक स्थानों की मर्यादा का सम्मान सर्वोपरि है.
*Big News 🚨🚨
— Mayank (@mayankcdp) August 26, 2025
Kerala’s Guruvayur Shri Krishna Temple performed shudheekarana (Purification Rituals),
After a non Hindu Vlogger Jasmin Jaffar washed her feet in the Temple pond.
The Board has filed a police Complaint against her.
She has deleted the video and apologised pic.twitter.com/GpuTSO8crK
RSS शताब्दी समारोह: रामदेव, कंगना समेत दिग्गजों का जमावड़ा, भविष्य की दिशा पर मंथन
अमेरिका या चीन? भारत का नंबर-1 ट्रेडिंग पार्टनर कौन, चौंकाने वाले आंकड़े!
केसरिया रंग और मधुबनी पेंटिंग से सजी पटना मेट्रो! देखिए तस्वीरें
ट्रंप के दावे: राहुल गांधी का हमला, मोदी ने 24 नहीं, 5 घंटे में युद्ध रोका!
पुष्पक विमान बनाम राइट ब्रदर्स: शिवराज के बयान पर बीजेपी-कांग्रेस में छिड़ी जंग
लौह अयस्क और इस्पात उत्पादन में भारी उछाल लाने पर सरकार का ज़ोर
और दो इन्हें चाबी! खंभे से टकराकर उड़े बाइक सवार बच्चों के होश
सांड का जानलेवा हमला, मसीहा बनकर आया शख्स!
लुटेरे बने रिश्तेदार! नोटों की बारिश में दुल्हा-दुल्हन को भूला जमाना
अगर लाशें गांवों में जातीं तो पूरा गुजरात जल जाता : सरदार तरलोचन सिंह ने बताया मोदी का साहसिक फैसला