कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का हालिया राजनीतिक नाटक सच्चाई से बहुत दूर है। अब वो कह रहे हैं कि बच्चे भी उन्हें वोट चोरी की बात बता रहे हैं।
2019 में चौकीदार चोर है अभियान विफल होने के बाद, राहुल गांधी अब केंद्र सरकार पर नए आरोप लगाने लगे हैं। वे किसी भी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाना चाहते हैं और खुद सत्ता हथियाना चाहते हैं।
राहुल गांधी बिहार एसआईआर को लेकर झूठे दावे करते हुए और फर्जी आंकड़ों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भी दिखाई दिए। सच्चाई सामने आने पर, उन्होंने माफी मांगने की बजाय एक और हरकत कर डाली।
कभी चौकीदार... नारे पर हार खाने के बाद, अब वोट चोरी के मुद्दे पर वो लोगों को भड़का रहे हैं। कांग्रेस के नेतृत्व में पूरा विपक्ष वोट चोरी का अभियान चला रहा है, आरोप लगा रहा है कि चुनाव आयोग मोदी सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है और बीजेपी के फायदे के लिए वोटिंग के अधिकार को छीनने की साजिश रच रहा है।
महागठबंधन भी बिहार में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) मुहिम से नाराज़ है, जिसमें 65 लाख फर्जी वोटरों को हटाया गया है। विपक्ष का आरोप है कि ये फर्जी वोटर उनके I.N.D.I. गठबंधन के समर्थक थे।
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से कहा है कि वे अपने आरोपों के सबूत के साथ हलफनामा दें या सार्वजनिक माफी मांगें। राहुल ने जवाब दिया, मैं एक नेता हूं, जो मैं लोगों से कहता हूं, वही मेरा वचन है।
राहुल गांधी अब कह रहे हैं कि बच्चे भी उन्हें वोट चोरी की बात बता रहे हैं। 24 अगस्त को बिहार के अररिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह दावा किया।
राहुल ने कहा, एक बहुत ही मजेदार बात सामने आ रही है, जो मेरी पिछली दो यात्राओं में नहीं थी। बच्चे मेरे पास आ रहे हैं। वे कह रहे हैं, वोट चोर, गद्दी छोड़ । छह साल का एक बच्चा ये बात समझ गया, और सिर्फ एक नहीं, हज़ारों बच्चे।
राहुल ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार पहले सरकारी कंपनियों को प्राइवेट किया, अब वो चुनाव आयोग की मदद से गरीबों के वोट चुराना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष बिहार में ऐसा नहीं होने देगा और एसआईआर संविधान के खिलाफ है।
यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस नेताओं ने बच्चों के नाम पर झूठी कहानियाँ फैलाई हैं। 1988 में, एक बच्ची ने ऑल इंडिया रेडियो पर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी को चोर कहा था।
राहुल गांधी शायद भूल गए हों कि एक बच्ची ने उनके पिता के लिए कहा था, गली-गली में शोर है, राजीव गाँधी चोर है। यह बात एक लाइव शो में कही गई थी।
1988 में गली-गली में शोर है, राजीव गाँधी चोर है का नारा राजीव सरकार के खिलाफ बोफोर्स घोटाले के खुलासे के बाद मशहूर हो गया था।
27 मई 1988 को पटना रेडियो स्टेशन पर एक प्रोग्राम में एक छोटी बच्ची से मजाक सुनाने को कहा गया। उसने जवाब में यही नारा बोल दिया।
इस प्रोग्राम को आयोजित करने वाली ऑल इंडिया रेडियो की टीम को इसकी सजा भुगतनी पड़ी। सागर यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता विभाग की प्रवेश परीक्षा में यह सवाल पूछा गया: कौन सा ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन राजीव गाँधी चोर है वाक्य प्रसारित करने के लिए जाना गया?
इस सवाल के कारण पत्रकारिता विभाग के हेड, प्रोफेसर प्रदीप कृष्णात्रेय को कांग्रेस ने जमकर निशाना बनाया। यूथ कांग्रेस के लोगों ने पत्रकारिता विभाग में घुसकर प्रोफेसर को पीटा, उनका मुँह काला किया और पूरे कैंपस में घुमाया गया।
सागर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रायग दास हजेला ने इस घटना के विरोध में इस्तीफा दे दिया। यूनिवर्सिटी ने एकजुट होकर हड़ताल शुरू की और सभी फैकल्टी मेंबर्स ने क्लासों का बहिष्कार किया, जब तक कि प्रोफेसर के अपमान के जिम्मेदार लोगों को पकड़ा नहीं गया।
पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया, लेकिन जल्द ही उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। इतना ही नहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रोफेसर के खिलाफ जाँच शुरू कर दी। उन्हें जवाब देने के लिए बुलाया गया, लेकिन पुलिस ने उन्हें और परेशान किया। प्रोफेसर कृष्णात्रेय को गिरफ्तार किया गया और उन पर अशोभनीय व्यवहार, अपमान और शांति भंग करने के आरोप लगाए गए।
गवर्नर ने यूनिवर्सिटी की कार्यकारी और शैक्षणिक परिषद को भंग कर दिया और सारी ताकत नए वाइस चांसलर एमएल जैन को दे दी।
कांग्रेस जोसेफ गोएबल्स की प्रचार नीति से प्रेरणा ले रही है और बीजेपी पर वही इल्ज़ाम लगा रही है, जो उसकी अपनी भ्रष्टाचार भरी हुकूमत में उस पर लगे थे। बच्चों के नाम पर पीएम मोदी पर हाल का हमला भी उसी का हिस्सा है।
*#WATCH | Araria, Bihar: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, A very interesting thing is coming out, which was not there in the last two yatras. Children are coming. It is a very strange phenomenon. They are coming to me. They are saying Vote Chor Gaddi Chhodd .… pic.twitter.com/RyxpzgUuYJ
— ANI (@ANI) August 24, 2025
बिग बॉस 19: क्या शहबाज़ बदेशा सीक्रेट रूम में हैं? खुद बताया सच!
US ओपन 2025: हार से बौखलाए मेदवेदेव ने गंवाए करोड़ों, कमाई का आधा हिस्सा जुर्माने में!
कल फिर कॉल करना नहीं तो इतना टैरिफ लगा दूँगा कि सिर चकरा जाएगा : टैरिफ विवाद में ट्रंप का चौंकाने वाला दावा
अरुणाचल में सड़क पर पत्थरों की बारिश! वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल
रील बनाते यूट्यूबर ओडिशा के झरने में बहा, पांच दिन से लापता
19 गेंद में 10 छक्के: आदर्श सिंह ने उड़ाया गर्दा, अजेय काशी रुद्रास को मिली पहली हार!
कोबरा ने काटा तो महिला को पकड़कर जहर निकलवाने लगे, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान!
डोडा में बादल फटने से तबाही: 3 की मौत, कई घर क्षतिग्रस्त, हालात गंभीर
भागो, गाड़ी छोड़ भागो... तवी नदी पर पुल धंसा, मची अफरा-तफरी!
झील से पानी भरते वक्त हेलीकॉप्टर क्रैश, 10 सेकंड में हुआ खत्म, कैमरे में कैद खौफनाक हादसा