लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने 130वें संविधान संशोधन विधेयक को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री को पहले से पता था कि ऐसा विधेयक आएगा.
अखिलेश ने आरोप लगाया कि यही वजह है कि योगी आदित्यनाथ ने सत्ता में आते ही अपने सारे मुकदमे वापस ले लिए. उन्होंने उपमुख्यमंत्री के मुकदमे भी वापस कराए.
सपा प्रमुख ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर विपक्ष को निशाना बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने मोहम्मद आजम खान, प्रजापति, इरफान सोलंकी और रमाकांत यादव जैसे नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन सभी को परेशान किया गया.
अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार क्षेत्रीय दलों पर दबाव बना रही है और उनमें बगावत करवाना चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में वोट चुराने और डकैती करने के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए यह विधेयक लाया गया है.
अखिलेश यादव ने निष्कासित विधायक पूजा पाल के पत्र पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह समझ से परे है कि कोई मुख्यमंत्री से मिले और उसे जान का खतरा किसी दूसरे दल के नेता से हो.
उन्होंने आशंका जताई कि भाजपा वाले पूजा पाल को मार सकते हैं और सपा के लोगों को जेल जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार पर भरोसा नहीं है, इसलिए उन्होंने गृह मंत्री को पत्र लिखा है.
दरअसल, पूजा पाल ने अखिलेश यादव को एक पत्र लिखकर अपनी हत्या की आशंका जताई थी. उन्होंने कहा था कि अगर उनकी हत्या होती है तो सपा और अखिलेश यादव जिम्मेदार होंगे. इसी पत्र को लेकर अखिलेश ने गृह मंत्री अमित शाह को जांच के लिए पत्र लिखा है.
*#WATCH लखनऊ (उत्तर प्रदेश): 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता अखिलेश यादव ने कहा, हमारे मुख्यमंत्री को पता थी ये बात कि एक दिन ऐसा विधेयक आएगा ही इसलिए कुर्सी पर बैठते ही उन्होंने अपने सभी मुकादमे वापस ले लिए। अपने तो लिए अपने साथ उपमुख्यमंत्री के भी… pic.twitter.com/Q9Bv9CJJmW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2025
जिंदगी खत्म! बेकाबू कार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को हवा में उड़ाया, दिल दहलाने वाला वीडियो
पुजारा का क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास, 2023 WTC फाइनल बना अंतिम मुकाबला
क्या लालू यादव तलाश रहे हैं राहुल गांधी के लिए दुल्हन? अररिया में हुआ बड़ा खुलासा
पुजारा के बाद ये 3 भारतीय खिलाड़ी भी लेंगे संन्यास! कोच गंभीर ने किया मजबूर?
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन नजरबंद
राम भजन पर थिरके PM मोदी के सलाहकार संजीव सान्याल, वीडियो वायरल
भारतीय क्रिकेट के दीवार चेतेश्वर पुजारा ने लिया संन्यास!
ड्रीम11 के जाने के बाद टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सरशिप की दौड़ में 3 बड़ी कंपनियां
राहुल गांधी को किस करने पहुंचे समर्थक को SPG ने मारा मुक्का, वोटर अधिकार यात्रा में सुरक्षा में चूक
क्रिकेट के मैदान पर बंदर का आतंक, बच्चों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा!