लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा पर हैं। इस यात्रा में उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य नेता भी मौजूद हैं।
रविवार को राहुल गांधी बिहार के अररिया जिले पहुंचे, जहां महागठबंधन के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने बातों-बातों में एक ऐसे सवाल का जवाब दे दिया जो सियासी हलकों में राजनीति से इतर उनके बारे में सबसे ज्यादा पूछा जाता है - उनकी शादी का सवाल।
अररिया में तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री और एलजेपी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि चिराग एक व्यक्ति विशेष के हनुमान हैं, जबकि हम जनता के हनुमान हैं। उन्होंने चिराग पासवान को जल्द शादी करने की सलाह दी।
तेजस्वी की इस टिप्पणी पर वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगे। तभी राहुल गांधी ने माइक थामकर कहा कि यह बात मुझ पर भी लागू होती है। उन्होंने कहा कि इनके (तेजस्वी) फादर यानी लालू यादव से बात चल रही है। राहुल गांधी का जवाब सुनते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में ठहाके गूंज उठे।
यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर ऐसी हल्की-फुल्की टिप्पणी की हो। हालांकि इस बार तेजस्वी के साथ उनका यह अंदाज चर्चा का विषय बन गया है। इसके बाद सवाल यह भी उठ खड़ा हुआ है कि क्या वाकई लालू यादव राहुल गांधी की शादी की बात चला रहे हैं?
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव ने पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले पटना में हुई विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल दलों के नेताओं की बैठक के दौरान राहुल गांधी से कहा था कि वे शादी कर लें। उन्होंने कहा था कि वे सभी बारात जाना चाहते हैं और उनकी मम्मी भी यही चाहती हैं।
*Chirag Paswan jald se jald shadi kr le😭🌈 pic.twitter.com/14LggcGief
— Parinda🕊 (@Parthian_1) August 24, 2025
निक्की हत्याकांड: पति के एनकाउंटर के बाद सास गिरफ्तार! अब खुलेंगे कौन से राज़?
यूट्यूबर की दर्दनाक मौत: डूडूमा झरने में वीडियो बनाते समय खुला डैम का गेट
वोट चोरी के बाद अब सत्ता चोरी!
पुजारा का क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास, 2023 WTC फाइनल बना अंतिम मुकाबला
भारत ने एयर डिफेंस में लगाई ऊंची छलांग, IADWS का सफल परीक्षण!
ऐसी बेरहमी! मालिक ने नौकर पर छोड़ा शेर, डर से कांप उठा शख्स
एशिया कप से पहले टीम इंडिया को झटका, दिग्गज बल्लेबाज ने लिया संन्यास!
VIDEO: खतरे में पुल! सैलाब से झुका ब्रिज, अटकी लोगों की सांसें
क्रिकेट के मैदान पर बंदर का आतंक, बच्चों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा!
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का कहर, 27 अगस्त तक बादल फटने का खतरा, अलर्ट जारी