जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर लोगों से जलस्रोतों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है। 27 अगस्त तक पहाड़ी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश, बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन की आशंका जताई गई है।
जम्मू शहर में भारी बारिश से सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है। नालों और नदियों का जलस्तर बढ़ने से सड़कें जलमग्न हो गई हैं। जानीपुर, रूप नगर, तालाब तिल्लो, ज्वेल चौक, न्यू प्लॉट और संजय नगर जैसे इलाकों में पानी घरों में घुस गया है। अधिकारियों के अनुसार कई घरों की चारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई हैं और लगभग 12 वाहन बाढ़ में बह गए।
एसडीआरएफ ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-भारतीय एकीकृत चिकित्सा संस्थान (CSIR-IIIM ) के छात्रों को बचाया है। CSIR-IIIM का एक तल्ला पूरी तरह से पानी से डूब चुका है। बचाई गई छात्राओं ने बताया कि उनके कमरे ग्राउंड फ्लोर पर थे और सुबह 5 बजे उठने पर उन्होंने सब कुछ तैरता हुआ पाया।
शीतकालीन राजधानी जम्मू में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 190.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। यह एक सदी में इस माह में हुई दूसरी सबसे अधिक बारिश है। इससे पहले अगस्त में पांच अगस्त 1926 को सबसे अधिक 228.6 मिलीमीटर दर्ज की गई थी।
यातायात पुलिस के अनुसार जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग खुले हैं। लेकिन पुंछ और राजौरी को शोपियां से जोड़ने वाली मुगल रोड और जम्मू के किश्तवाड़ एवं डोडा जिलों को अनंतनाग से जोड़ने वाली सिंथन रोड भूस्खलन के कारण बंद हैं।
सांबा में बसंतर, कठुआ में उझ एवं रावी, डोडा, किश्तवाड़, रामबन एवं जम्मू में चिनाब और उधमपुर एवं जम्मू में तवी सहित प्रमुख नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। प्रशासन ने आपदा मोचन दलों और स्थानीय पुलिस को अलर्ट पर रखा है।
जम्मू क्षेत्र के उधमपुर में सबसे अधिक 144.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। रियासी जिले में कटरा में 115 मिलीमीटर, सांबा में 109 मिलीमीटर और कठुआ में 90.2 मिलीमीटर बारिश हुई। श्रीनगर में 13.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
*#WATCH | Jammu, J&K: Rescued student says, Our rooms are on the ground floor. When we woke up at 5 am, we saw that everything was floating around us... Then we went to the first floor... After being rescued, we felt safe. pic.twitter.com/5FJag8tBFX
— ANI (@ANI) August 24, 2025
ट्रैफिक पुलिसकर्मी को रौंदने वाले आरोपी गिरफ्तार, पिता ने कहा - यह हादसा नहीं, हत्या है!
दहेज के लिए पत्नी को जिंदा जलाने वाले आरोपी के पैर में पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली
हूती हमले से इजराइल गुस्से से लाल, सना पर मिसाइलें दागीं, आसमान में छाया काला धुआँ
पापा ने लाइटर से मां को जलाया...मासूम बेटे ने बयां की पिता-दादी की हैवानियत
पुजारा का ऑस्ट्रेलिया में दीवार जैसा प्रदर्शन, भारत को दो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जिताई
ऑस्ट्रेलिया की वनडे में दूसरी सबसे बड़ी जीत, साउथ अफ्रीका को 276 रनों से दी करारी मात
बिहार NDA में सीट बंटवारा लगभग तय, चिराग पासवान को झटका लगने की संभावना
DRDO का धमाल! स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम से दुश्मन के हमले होंगे नाकाम
ये बात मुझ पर भी लागू... तेजस्वी ने चिराग को दी शादी की सलाह, राहुल गांधी हंस पड़े
कल होगी नई रेनो काइगर की लॉन्चिंग, वेन्यू, ब्रेजा और फ्रोंक्स को मिलेगी टक्कर!