भारतीय रेलवे में बेटिकट यात्रियों की समस्या आम है. कई बार रिश्वत देकर बचने की कोशिशें भी होती हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. एक पुलिस अधिकारी बेटिकट यात्री को चलती ट्रेन से फेंकने की कोशिश कर रहा है.
यह घटना दिल्ली के सराय रोहिल्ला जंक्शन से जोधपुर जंक्शन के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 22482 में हुई. B1 एसी कोच में GRPF और एक बेटिकट यात्री के बीच झड़प हुई. वीडियो में, एक पुलिसकर्मी यात्री को ट्रेन से धक्का देने का प्रयास कर रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसवाला एक शख्स को ट्रेन के AC कोच के पास पीट रहा है. वह लगातार उसे धक्का मार रहा है, जबकि यात्री खुद को अंदर खींचने की कोशिश कर रहा है. एक अन्य यात्री गेट खोलकर बाहर आता है और मामले को समझने की कोशिश करता है, लेकिन पुलिसकर्मी उसे अंदर जाने के लिए कहता है.
इस वीडियो को @sanjayjourno नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा कि यात्री के साथ ऐसा व्यवहार कैसे किया जा सकता है. कुछ लोगों ने इसे गुंडागर्दी बताया, जबकि कुछ का मानना है कि यात्री ने रिश्वत देने से इनकार कर दिया होगा.
इस घटना ने रेलवे सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. चलती ट्रेन से यात्री को फेंकने की कोशिश निंदनीय है और इसकी जांच होनी चाहिए. मामले में शामिल पुलिसकर्मी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए. बेटिकट यात्रियों से निपटने के लिए अन्य विकल्पों पर विचार करना ज़रूरी है, जिससे यात्रियों और सुरक्षाकर्मियों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
*लड़का बिना टिकट के यात्रा कर रहा है तो जुर्माना कर दो!! या हमेशा की तरह रिश्वत लेकर सलटा दो!! या फिर अगले स्टेशन पर उतार दो!! मगर चलती ट्रेन से फेंकने जैसी हरक़त क्यों? वर्दी पहने हो तो ख़ुदा हो गए क्या?@RailMinIndia@RPF_INDIA @RPFCR pic.twitter.com/5HpJZ8nvHK
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) August 20, 2025
तेजस्वी यादव पर तीसरी FIR दर्ज, दिल्ली में भी मामला
चील का बिजली सा हमला! हिरण के बच्चे को पंजों में दबाकर ले उड़ी, वीडियो देख लोग दंग
आखिरी गेंद पर चाहिए थे 6 रन और फिर...आशिक ने पलटा मैच!
बीजेपी वाले मार देंगे और हम लोग जेल चले जाएंगे : पूजा पाल के बयान पर अखिलेश की चुप्पी टूटी
पुजारा के संन्यास पर गमभीर की प्रतिक्रिया - तूफानों में डटे रहे , जाफर और भोगले ने सराहा सच्चा योद्धा
वो चमत्कारी नहीं, संस्कृत के एक श्लोक को समझा दें तो... प्रेमानंद महाराज को रामभद्राचार्य की खुली चुनौती
पूजा पाल का सनसनीखेज आरोप: मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव जिम्मेदार
यूट्यूबर की दर्दनाक मौत: डूडूमा झरने में वीडियो बनाते समय खुला डैम का गेट
बिहार में राहुल गांधी को किस! वोटर अधिकार यात्रा में गजब
एयरटेल फिर ठप: बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में यूजर परेशान