बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में तीसरी FIR दर्ज की गई है। महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बाद अब दिल्ली में भी उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
दिल्ली में बीजेपी नेता केएस दुग्गल ने गोविंदपुरी थाने में तेजस्वी यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। तीनों राज्यों की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, 22 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी के गयाजी दौरे के दौरान, आरजेडी के आधिकारिक अकाउंट से एक पोस्ट अपलोड की गई थी। इस पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी का कार्टून था, जिसमें उन्हें एक दुकानदार के रूप में दिखाया गया था। दुकान पर लगे बोर्ड पर लिखा था, बयानबाजी की मशहूर दुकान । तेजस्वी यादव ने इस पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री से बिहार में एनडीए के 20 साल और उनके 11 साल के कामकाज का हिसाब मांगा था।
पुलिस केस दर्ज होने के बाद तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे FIR से नहीं डरते हैं। उन्होंने कहा कि वे सच बोलते हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या जुमला कहना गुनाह है? उन्होंने कहा कि वे सच से नहीं डरते हैं और सच बोलते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया गया था, लेकिन वादा पूरा नहीं हुआ। दो करोड़ नौकरियां देने का ऐलान किया गया था, लेकिन आज तक मिली नहीं। आरजेडी नेता संजय यादव ने FIR को आवाज दबाने की कोशिश बताया है।
महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक मिलिंद रामजी नरोटे ने तेजस्वी यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। नरोटे ने अपनी शिकायत में कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर एक पोस्ट लिखकर प्रधानमंत्री को झूठा बताया। उन्होंने एक गाना पोस्ट करके उन्हें सुबह-शाम झूठ बोलने वाला बताया। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 356 (मानहानि), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और 353 (सार्वजनिक उपद्रव पैदा करने वाले बयान) के तहत तेजस्वी यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है।
#WATCH | Delhi | Filing a complaint against RJD leader Tejashwi Yadav over his remarks on PM Narendra Modi, BJP leader KS Duggal said, RJD has done a very unfortunate and cowardly thing. Yesterday, they posted on their Twitter handle, Look who has come to Gaya, a vote thief. … pic.twitter.com/gOm0jAytOm
— ANI (@ANI) August 23, 2025
भदोही में हाई वोल्टेज ड्रामा: प्रेमिका से शादी की जिद में युवक चढ़ा मोबाइल टावर पर
ऊंट को डंडे से पीटना पड़ा भारी, जानवर ने सिखाया ऐसा सबक!
दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर महिलाओं में हाथापाई, वायरल हुआ वीडियो
यूट्यूबर की दर्दनाक मौत: डूडूमा झरने में वीडियो बनाते समय खुला डैम का गेट
चमोली में सीएम धामी का मरहम: आपदा पीड़ितों को ढांढस बंधाया, हर संभव मदद का वादा
बाढ़ राहत के लिए बुजुर्ग महिला ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया अपना बटुआ
बिहार में राहुल गांधी को किस! वोटर अधिकार यात्रा में गजब
रिम्स-2 विरोध: चंपाई सोरेन को हाउस अरेस्ट करना लोकतंत्र पर काला धब्बा, भाजपा का आरोप
अफ्रीका की हदजाबे जनजाति ने पहली बार चखा रसगुल्ला, खुशी से झूम उठे लोग
ओवरटेक की जानलेवा कोशिश: पलक झपकते ही हादसा, वीडियो वायरल