ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में दहेज हत्या के एक मामले में पुलिस ने मृतका निक्की की सास, दयावती को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, दयावती भी निक्की की हत्या में शामिल थी।
इससे पहले, निक्की के पति, विपिन भाटी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
सास की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए निक्की के पिता, भिखारी सिंह पायला ने पुलिस कार्रवाई की सराहना की और आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा, प्रशासन अच्छा काम कर रहा है। इन अत्याचारियों ने उसे (निक्की) जलाकर मार डाला... मुझे खुशी है कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। ये उसी का षड्यंत्र है।
उन्होंने आगे कहा, बच्चे को समझाना माँ-बाप का काम होता है। लेकिन उसने समझाने की जगह, उसे (विपिन को) उकसा दिया। हमारी मांग है कि इन दरिंदों को फांसी दी जानी चाहिए।
पुलिस के अनुसार, दयावती को एक गुप्त सूचना के आधार पर जिम्स अस्पताल के पास से पकड़ा गया। वह पुलिस मुठभेड़ में घायल अपने बेटे विपिन को देखने जा रही थी।
पुलिस ने दावा किया था कि हिरासत से भागने की कोशिश करने पर विपिन को गोली मारनी पड़ी थी। पुलिस के मुताबिक, विपिन को सबूत के तौर पर थिनर की एक बोतल बरामद करने के लिए ले जाया जा रहा था, तभी उसने एक पुलिस अधिकारी से पिस्तौल छीनने की कोशिश की और सिरसा चौराहे के पास हिरासत से भागने लगा।
यह घटना गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गांव की है। आरोप है कि 21 अगस्त की रात निक्की को बुरी तरह पीटा गया और फिर उन पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई। पड़ोसियों की मदद से उन्हें पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, फिर उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि निक्की और उनकी बड़ी बहन कंचन की शादी एक ही परिवार में हुई थी। कंचन की शादी रोहित से, जबकि निक्की की शादी विपिन से दिसंबर, 2016 में हुई थी। शादी में स्कॉर्पियो एसयूवी समेत काफी सामान दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद ससुराल वाले लगातार 36 लाख रुपये की मांग कर रहे थे।
*#WATCH | Greater Noida dowry murder case | Dadri, Uttar Pradesh: On the arrest of the mother-in-law, victim s father Bhikhari Singh Payla says, The administration is working well. The monsters burnt her to death... I am happy that she (victim s mother-in-law) has been arrested.… https://t.co/7ehENvOKUI pic.twitter.com/tpbqayV9YR
— ANI (@ANI) August 24, 2025
गुस्से से लाल हाथी ने सड़क पर पलटा ट्रक, वीडियो वायरल!
निक्की हत्याकांड: विवाहिता को जिंदा जलाने वाले आरोपी पति का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली
आलिया-रणबीर का सपनों का आशियाना: 250 करोड़ का 6 मंजिला घर देख कह उठेंगे उई अम्मा!
चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरी बुजुर्ग महिला, बाल-बाल बची जान
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का कहर, 27 अगस्त तक बादल फटने का खतरा, अलर्ट जारी
चेतेश्वर पुजारा ने सभी क्रिकेट प्रारूपों से लिया संन्यास
आ गया दुश्मन देशों का काल, 2500 किमी दूरी तक मार गिराएगा मिसाइल!
चमोली में सीएम धामी का मरहम: आपदा पीड़ितों को ढांढस बंधाया, हर संभव मदद का वादा
हेड-ग्रीन-मार्श के शतकों से बिगड़ा साउथ अफ्रीका का खेल, ऑस्ट्रेलिया की रिकॉर्डतोड़ जीत
आखिरी गेंद पर चाहिए थे 6 रन और फिर...आशिक ने पलटा मैच!