बॉलीवुड के चर्चित कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का सपनों का घर अब हकीकत बन चुका है. लगभग 250 करोड़ रुपये की कीमत वाला उनका नया घर बनकर तैयार है.
लंबे समय से इस बंगले के निर्माण से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. अब पहली बार घर का पूरा फ्रंट व्यू वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने प्रशंसकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.
इस घर की खासियत केवल इसकी सुंदरता ही नहीं, बल्कि इसका पारिवारिक जुड़ाव भी है. यह वही जमीन है जो पहले रणबीर के दादा-दादी राज कपूर और कृष्णा राज कपूर की थी. 1980 में, यह बंगला ऋषि कपूर और नीतू कपूर के पास आया था. अब रणबीर और आलिया इसे फिर से अपना बनाकर परिवार की यादों को संजो रहे हैं.
रणबीर और आलिया का नया घर आधुनिक डिजाइन और सादगी का अद्भुत मेल है. हर मंजिल की बालकनी में हरे-भरे पौधे लगाए गए हैं. दीवारों का रंग ग्रे रखा गया है, जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ाता है.
पहले फ्लोर के बड़े हॉल में ऊंची छत और शानदार झूमर लगे हुए हैं. आलिया, रणबीर और उनकी बेटी राहा को अक्सर इस घर के निर्माण के दौरान साइट पर देखा गया है.
इस शानदार बंगले का नाम रणबीर की दादी कृष्णा राज कपूर के नाम पर रखा गया है. खास बात यह है कि रणबीर और आलिया अपनी बेटी राहा के नाम पर इस घर को रजिस्टर करवाने वाले हैं. इसका सीधा मतलब है कि यह आलीशान बंगला सिर्फ एक महंगी प्रॉपर्टी नहीं, बल्कि बेटी के लिए दिया गया एक भावनात्मक और प्यारा सा उपहार भी है.
पिछले साल खबरें आई थीं कि कपल अपनी पहली दिवाली इसी घर में मनाएगा, लेकिन उस समय काम बाकी था. एक रिपोर्ट के अनुसार, घर का काम लगभग पूरा हो चुका था और सिर्फ फिनिशिंग बची थी. अब जब निर्माण कार्य खत्म हो गया है, तो उम्मीद है कि रणबीर-आलिया जल्द ही किसी शुभ मौके पर इसमें शिफ्ट हो जाएंगे.
फिलहाल, पूरे कपूर परिवार के लिए यह बंगला बेहद खास है. आलिया और रणबीर ने अपनी व्यस्त जीवनशैली से समय निकालकर हर काम पर ध्यान दिया है.
अगर दोनों के काम की बात करें, तो रणबीर इन दिनों अपनी मच अवेटेड माइथोलॉजी फिल्म रामायण में नजर आने वाले हैं, जो अगले साल रिलीज होगी. इसके अलावा वे आलिया भट्ट के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में भी दिखाई देंगे. इस फिल्म में विक्की कौशल भी उनके साथ मुख्य भूमिका में हैं.
Ranbir Kapoor’s new bungalow simple and elegant ✨ pic.twitter.com/dkfaLYrkmH
— 𝓐𝔂𝓪𝓷 🚩 (@behind_you_rk) August 23, 2025
धर्मस्थल षड्यंत्र: झूठे आरोप, फर्जी सबूत और हिंदू आस्था पर सवाल
पंखे ने जोड़ी डोर: बिहार में पंखा ठीक करते हुए हुआ प्यार, रचाई शादी!
सवाई माधोपुर में कुदरत का करिश्मा! बारिश ने बनाई जमीन में अनोखी जलप्रपात श्रृंखला
शब्दों में बयां कर पाना नामुमकिन: पुजारा ने क्रिकेट को कहा अलविदा
कैमरून ग्रीन का तूफ़ान, शतक से तोड़ा ग्लेन मैक्सवेल का रिकॉर्ड!
चेतेश्वर पुजारा का क्रिकेट से संन्यास, सुनहरे युग का अंत!
बिग बॉस 19: प्रीमियर ने उम्मीद से बढ़कर किया इम्प्रेस, ये 4 कंटेस्टेंट बने दर्शकों के पसंदीदा
चील का बिजली सा हमला! हिरण के बच्चे को पंजों में दबाकर ले उड़ी, वीडियो देख लोग दंग
6,6,6,6,6,6.... ट्रेविस हेड ने अफ्रीका को भी समझा इंडिया, 100 गेंदों पर ठोके इतने रन!
बाबा बागेश्वर को कैसी चाहिए दुल्हन और कब करेंगे शादी? मंच से दिया जवाब!