चंदौली में बंधी डिवीजन की लापरवाही के चलते शनिवार रात बहेलियापुर बंधी का तटबंध टूट गया। इस घटना से आधा दर्जन गांव पानी से घिर गए हैं, और लगभग 200 बीघा धान की फसल जलमग्न हो गई है।
मूसलाधार बारिश से लबालब हुई बहेलियापुर बंधी के तटबंध में छिद्र होने की जानकारी किसान नेता धीरज श्रीवास्तव समेत किसानों ने सुबह ही बंधी डिविजन के सहायक अभियन्ता, जेई सहित विभागीय उच्चधिकारियों को दी थी, लेकिन विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया। परिणामस्वरूप, रात्रि में बंधी का उत्तरी दिशा का तटबंध धराशाई हो गया।
तटबंध टूटने से जहानपुर, भभौरा, रामपुर, गरला, मुसाहिबपुर गांव के लोगों में हड़कंप मच गया। चारों ओर पानी भरने से लोग परेशान हो गए। बड़ी संख्या में किसान मौके पर पहुंच गए। बंधी डिविजन के अधिकारी श्रमिकों को लगाकर ध्वस्त तटबंध से पानी के बहाव को रोकने का प्रयास करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विधायक कैलाश आचार्य, जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे, उप जिलाधिकारी विनय मिश्र सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। किसानों ने बांध डिवीजन के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया, जिस पर विधायक और जिलाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
यह पहली बार नहीं है जब बहेलियापुर बंधी का तटबंध टूटा है। पिछले वर्ष भी यह टूट गया था, और उससे पहले वर्ष 1918 में भी ऐसा हुआ था। किसानों का कहना है कि शासन ने पिछले वित्तीय वर्ष में बंधी डिवीजन को पर्याप्त धन दिया था, लेकिन विभाग ने इसकी मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया।
बहेलियापुर बंधी से कुछ ही दूरी पर स्थित लतीफशाह बीयर के पश्चिमी छोर पर गरला गांव के पास तटबंध की मिट्टी भी कट रही है। किसानों ने विधायक, डीएम सहित सिंचाई विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है, और एसडीएम व सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया है। बीयर के टूटने की स्थिति में गरला गांव में बड़े पैमाने पर जन धन की क्षति होने की आशंका है।
*#chandauli में चकिया के बहेलियापुर बंधी का टूटा तटबंध। बहेलियापुर बंधी का जायजा लेने विधायक कैलाश आचार्य डीएम चंद्र मोहन गर्ग व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। pic.twitter.com/vaiaebjI2B
— Abhishek sharma (@officeofabhi) August 24, 2025
चेतेश्वर पुजारा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, 2023 में खेला था अंतिम मैच
जंगल में आईने से हुआ भालू का सामना, खुद को देख रह गया दंग!
गगनयान मिशन की तैयारी तेज: इसरो का पहला सफल एयर ड्रॉप टेस्ट, सशस्त्र बलों ने की मदद
12 करोड़ कैश, 6 करोड़ के जेवर: कौन हैं कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र, ED ने कसा शिकंजा?
क्रिकेट के मैदान पर बंदर का आतंक, बच्चों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा!
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने सुनाए गगनयान के अद्भुत किस्से, एक दिन में देखे 16 सूर्योदय!
सचिन तेंदुलकर से लेकर गिल-पंत तक, पुजारा के संन्यास पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रिया!
हिमाचल में आपदा का तांडव: बालीचौकी में 14 घर तबाह, जयराम ठाकुर ने दिया सहायता का भरोसा
बिहार में राहुल गांधी को किस! वोटर अधिकार यात्रा में गजब
ऑस्ट्रेलिया का तूफान: हेड, मार्श और ग्रीन के शतकों से वनडे में बना महारिकॉर्ड!