भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष यात्रा के अपने अविस्मरणीय अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि अंतरिक्ष से भारत का नज़ारा बेहद खूबसूरत दिखता है। गगनयात्री सम्मान समारोह में उन्होंने अपने इस अनोखे सफर के कई दिलचस्प किस्से सुनाए, जो श्रोताओं को प्रेरित कर गए।
शुक्ला ने बताया कि रात के समय भारतीय महासागर से उत्तर की ओर बढ़ते हुए भारत की आकृति और जगमगाते शहरों का दृश्य ऐसा था, जिसे देखकर दिल गर्व और खुशी से भर उठता था। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से भारत का एक वीडियो क्लिप भी रिकॉर्ड किया है। शुक्ला ने कहा, मैं सिर्फ भारतीय होने के नाते नहीं कह रहा, लेकिन जो भी अंतरिक्ष यात्री भारत को ऊपर से देखेगा, वह यही मानेगा कि भारत वाकई बेहद खूबसूरत दिखता है।
शुक्ला ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वहां से धरती पर ऑक्सीजन की हरी रोशनी, चमकते तारे और जगमगाते शहर दिखते थे। उन्होंने कहा, एक दिन में 16 बार सूर्योदय देखने को मिलता था, लेकिन यह नजारा कभी बोर नहीं करता था।
अपनी सफलता का श्रेय भारतीय वायुसेना को देते हुए शुक्ला ने कहा कि जब उन्होंने वायुसेना जॉइन की थी, तब वे बहुत संकोची थे, लेकिन इस यूनिफॉर्म ने उनकी सोच और आत्मविश्वास दोनों को बदला। कॉकपिट ने उन्हें जिंदगी का सबसे बड़ा सबक सिखाया।
शुक्ला ने अपने मिशन की कमांडर पेगी व्हिटसन से हुई पहली मुलाकात का मजेदार किस्सा भी सुनाया। उन्होंने हंसते हुए बताया कि उन्होंने पेगी से मजाक में कहा, क्या आप जानती हैं, भगवान और पायलट में क्या फर्क है? भगवान खुद को पायलट नहीं समझते।
समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, ग्रुप कैप्टन पीवी नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन और ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप को सम्मानित किया। राजनाथ सिंह ने कहा, आप सबने जिस धैर्य और लगन से ट्रेनिंग पूरी की, वह काबिले-तारीफ है। पूरा देश आप पर गर्व करता है।
खबर है कि शुभांशु शुक्ला के नाम संसद का सत्र भी हुआ और ISS यात्रा पर चर्चा की गई। आज शाम उनकी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात होने की भी संभावना है।
#WATCH | Delhi: Group Captain Shubhanshu Shukla says, Raksha Mantri felicitated me and I think this mission is a big achievement for our country and it happened at the right time. India is on its journey of a human space flight- Mission Gaganyaan, Bharatiya Antriksh Station, and… pic.twitter.com/qPFsTgfVBT
— ANI (@ANI) August 24, 2025
बिना नेटवर्क के भी WhatsApp वीडियो कॉलिंग! Google ने किया सबको हैरान
राहुल गांधी की शादी पर टिप्पणी: तेजस्वी ने चिराग को दी शादी की सलाह, राहुल ने कहा, यह मुझ पर भी लागू होता है!
एशिया कप से पहले टीम इंडिया को झटका, दिग्गज बल्लेबाज ने लिया संन्यास!
तेलंगाना में करंट लगने से 4 लोग झुलसे, CCTV में कैद हुई दर्दनाक घटना
ग्रेटर नोएडा: पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, मौत के बाद गिरफ्तार
राहुल गांधी की पप्पू यादव संग ठिठोली: पेट और वजन थोड़ा कम करिए!
बाबा बागेश्वर को कैसी चाहिए दुल्हन और कब करेंगे शादी? मंच से दिया जवाब!
एयरटेल की सेवाएं फिर ठप्प, बेंगलुरु, हैदराबाद समेत कई शहरों में यूजर्स परेशान
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में कूपर कोनोली ने रचा इतिहास, बने 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले स्पिनर
चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरी बुजुर्ग महिला, बाल-बाल बची जान