बिहार में इंडिया अलायंस की वोट अधिकार यात्रा में कई कांग्रेस नेता शामिल हो रहे हैं। पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव और कन्हैया कुमार भी इस यात्रा में नजर आए।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का काफिला जब पूर्णिया पहुंचा, तो वहां पप्पू यादव भी यात्रा में शामिल होने के लिए मौजूद थे।
राहुल स्थानीय लोगों से बाढ़, मखाने की खेती और स्वास्थ्य समस्याओं पर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पप्पू यादव की ओर देखकर चुटकी ली और उन्हें वजन कम करने की सीख दी।
राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए पप्पू यादव से कहा कि आपका भी वजन और पेट ज्यादा है, इसे कम करें। वहां मौजूद बाकी लोग भी मुस्कुराने लगे।
राहुल गांधी सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस के लिए भी चर्चा में रहते हैं।
वोट अधिकार यात्रा से पहले उन्होंने भारत जोड़ो और न्याय यात्रा भी निकाली थी। इस दौरान उनकी फिटनेस की भी खूब तारीफ हुई थी।
राहुल गांधी ने मखानों को लेकर किसानों की समस्याएं सुनीं।
बिहार वोट अधिकार यात्रा में राहुल गांधी और तेजस्वी समेत कई समर्थक बाइक पर नजर आए।
विधानसभा चुनाव में वोटर लिस्ट संशोधन के मुद्दे पर विपक्षी दल हमलावर हैं।
कांग्रेस और आरजेडी के साथ यह यात्रा विपक्षी इंडिया गठबंधन के लिए शक्ति प्रदर्शन का मौका है।
अगले सप्ताह इस यात्रा में अखिलेश यादव शामिल होंगे। डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन भी शामिल हो सकते हैं। प्रियंका गांधी भी आने वाले दिनों में यात्रा का हिस्सा होंगी।
राहुल गांधी सक्रिय तौर पर कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं, ताकि आने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और संगठन में जोश भरा जा सके।
यात्रा की वजह से इंडिया गठबंधन में भी नया जोश देखने को मिल रहा है। यात्रा में पप्पू यादव और कन्हैया कुमार जैसे नेताओं को शामिल कर कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश दिया जा रहा है।
*राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा कटिहार-पूर्णिया पहुंची. पप्पू यादव और तारिक अनवर दोनों सांसद इस यात्रा में शामिल हुए. राहुल गांधी ने मखानों को लेकर किसानों की समस्याएं सुनीं. स्वास्थ्य को लेकर हो रही चर्चा के बीच राहुल ने पप्पू यादव की चुटकी लेते हुए कहा कि वजन और पेट कम कीजिए.… pic.twitter.com/5cMnjn2xdP
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) August 24, 2025
आलिया-रणबीर का सपनों का आशियाना: 250 करोड़ का 6 मंजिला घर देख कह उठेंगे उई अम्मा!
नूरपुर में फोरलेन किनारे हाईटेंशन लाइन का टॉवर गिरने की कगार पर, दहशत में लोग!
चेतेश्वर पुजारा ने सभी क्रिकेट प्रारूपों से लिया संन्यास
पुजारा का ऑस्ट्रेलिया में दीवार जैसा प्रदर्शन, भारत को दो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जिताई
पुजारा के संन्यास पर दिग्गज हुए भावुक, सचिन से लेकर रैना तक ने दी श्रद्धांजलि
अय्यर को मिली कप्तानी, राहुल करेंगे ओपनिंग: एशिया कप 2025 के लिए अनसेलेक्टेड XI का ऐलान
हिमाचल में आपदा का तांडव: बालीचौकी में 14 घर तबाह, जयराम ठाकुर ने दिया सहायता का भरोसा
वायरल: चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी करते विक्रम और बाला !
दहेज की आग: बेटे का खुलासा - पापा ने थप्पड़ मारा, फिर लाइटर से मम्मी को जला दिया!
सौरव गांगुली बने विदेशी टीम के हेड कोच, संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी!