केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में राहुल गांधी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि संसद का मानसून सत्र देश के लिए सफल रहा, लेकिन विपक्ष के लिए असफल.
रिजिजू ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, मेरे ख्याल से राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं. मैं उनकी आलोचना नहीं करना चाहता, लेकिन जब राहुल गांधी बोलते हैं, तो उनके सभी सांसद बहुत असहज हो जाते हैं.
उन्होंने आगे कहा, उन्हें लगता है कि वो कुछ बकवास करेंगे और उसका खामियाजा पार्टी को उठाना पड़ेगा. वो प्रधानमंत्री को चोर बोलते हैं, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें डांटा था. राफेल के बारे में भी उन्होंने अनाप-शनाप बातें कहीं.
रिजिजू ने राहुल गांधी पर चीन द्वारा भारतीय जमीन पर कब्जा करने का झूठ बोलने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, आप भारतीय होने के नाते इंडियन की तरह बात करो. अगर राहुल गांधी खुद को नहीं सुधार सकते, तो मैं कौन होता हूं उन्हें सुधारने वाला. हम तो यह चाहते हैं कि लोकतंत्र में विपक्षी पार्टी मजबूत हो. एक मजबूत विपक्ष का होना स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जरूरी होता है, लेकिन वह तो विपक्ष के रूप में बेसिक काम भी नहीं कर पाते हैं.
रिजिजू ने कांग्रेस पार्टी पर चुनाव न जीतने पर भारत विरोधी विदेशी ताकतों के साथ मिलकर सरकार और संस्थाओं पर हमला करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि आम जनता का देश की संस्थाओं से विश्वास उठ जाए.
रिजिजू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस न्यायपालिका और चुनाव आयोग को बिका हुआ बताती है, और सरकार की विश्वसनीयता और देश को कमजोर करने की साजिश रचती है, जिसके परिणामस्वरूप आंदोलन होते हैं.
रिजिजू ने राहुल गांधी को खतरनाक बताते हुए कहा कि कांग्रेस के पहले के नेता ऐसे नहीं थे. उन्होंने जॉर्ज सोरोस के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने भारत सरकार को अस्थिर करने के लिए एक ट्रिलियन डॉलर रखने की बात कही थी.
रिजिजू ने कहा कि कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन और कई वामपंथी संगठनों में बैठी भारत विरोधी खालिस्तानी ताकतें देश के खिलाफ षडयंत्र रच रही हैं.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस इन विदेशी ताकतों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जिससे देश कमजोर हो रहा है. उन्होंने इसे चिंताजनक बताया, लेकिन यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोई भी देश को अस्थिर नहीं कर सकता.
#WATCH | Delhi | Union Minister Kiren Rijiju says, Rahul Gandhi kuch bolte hain, unke saare MPs bahot uncomfortable ho jaate hain. Wo darte hain ye anapshanap baatein karenge, uska khamiyaza party ko bhugatna padta hai...
— ANI (@ANI) August 24, 2025
Rahul Gandhi is the LoP and I dont want to criticise… pic.twitter.com/zAPzp061AI
क्या लालू यादव तलाश रहे हैं राहुल गांधी के लिए दुल्हन? अररिया में हुआ बड़ा खुलासा
तेजस्वी ने चिराग को दी शादी की सलाह, राहुल बोले - ये तो मुझ पर भी लागू...
पुजारा के संन्यास पर गमभीर की प्रतिक्रिया - तूफानों में डटे रहे , जाफर और भोगले ने सराहा सच्चा योद्धा
संस्कृत में एक श्लोक का अर्थ बताएं: रामभद्राचार्य की प्रेमानंद महाराज को खुली चुनौती, लोकप्रियता पर उठाए सवाल
शब्दों में बयां कर पाना नामुमकिन: पुजारा ने क्रिकेट को कहा अलविदा
सवाई माधोपुर में कुदरत का करिश्मा! बारिश ने बनाई जमीन में अनोखी जलप्रपात श्रृंखला
सिडनी से गाबा तक की यादें: चेतेश्वर पुजारा ने लिया संन्यास, क्रिकेट जगत ने दी भावभीनी विदाई
आ गया दुश्मन देशों का काल, 2500 किमी दूरी तक मार गिराएगा मिसाइल!
गगनयान मिशन की तैयारी तेज: इसरो का पहला सफल एयर ड्रॉप टेस्ट, सशस्त्र बलों ने की मदद
रिम्स-2 विरोध: चंपाई सोरेन को हाउस अरेस्ट करना लोकतंत्र पर काला धब्बा, भाजपा का आरोप